टीवी के फेमस चेहरे में शुमार करण पटेल ( Karan Patel) भी 'लॉकअप' में बतौर जेलर एंट्री ले सकते हैं। आईएएनएस की मानें तो करण पटेल को इसके लिए शो मेकर्स ने अप्रोच किया है। करण एकता कपूर के शो में नजर आ चुके हैं। हालांकि करण की तरफ से इसे लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया है।