एक्टर ने पीटा, प्रोड्यूसर के कमरे में नहीं गई तो शो से निकाला, खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

Published : Aug 24, 2022, 06:41 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'दीया और बाती हम' और 'पवित्र रिश्ता' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं एक्ट्रेस कनिष्का सोनी (Kanishka Soni) ने पिछले दिनों खुद से शादी की है। अब उन्होंने एक बातचीत में अपने एब्यूसिव रिलेशनशिप और कास्टिंग काउच अनुभव के बारे में खुलासा किया है। उनकी मानें तो एक प्रोड्यूसर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की थी। जानिए कैसे एक एक्टर ने रिलेशनशिप के दौरान की थी कनिष्का की पिटाई और कैसे एक प्रोड्यूसर ने उसके कमरे में ना जाने पर उन्हें शो से निकाल दिया था....

PREV
17
एक्टर ने पीटा, प्रोड्यूसर के कमरे में नहीं गई तो शो से निकाला, खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस ने सुनाई आपबीती

कनिष्का ने एक हिंदी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि जब वे मुंबई आई थीं, तब उन्हें कई लड़कों ने प्रपोज किया था और इस दौरान उन्होंने 1200-1300 प्रपोजल ठुकराए थे। 

27

उन्होंने कहा, "एक बहुत ही फेमस एक्टर ने मुझे प्रपोज किया था। लेकिन उसका असली चेहरा दो महीने बाद सामने आया। वह बहुत ही हिंसक था। मैं नाम लेकर विवाद खड़ा नहीं करना चाहती, लेकिन वह बेहद हिंसक था और हर 15 मिनट में गुस्सा हो जाता था। वह चीजें तोड़ता था और मुझे पीटता था। मेरी मां ने हमेशा कहा है कि एक टाइम पर एक ही इंसान के साथ रहना चाहिए। मैंने एक-डेढ़ साल तक रिश्ते को घसीटा।"

37

इस बातचीत में कनिष्का ने खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर ने पूरे दिन काम करने के बावजूद उन्हें टीवी शो से सिर्फ इसलिए निकाल दिया था, क्योंकि वे उसके कमरे में नहीं गई थीं। 

47

कनिष्का ने एक अन्य घटना को याद करते हुए कहा, "2008 में एक ए-ग्रेड फिल्म के प्रोड्यूसर  ने मुझे अपने घर बुलाया, ताकि वह मेरा पेट देख सके। मैंने उससे कहा कि मैं यह फिल्म के लिए कर लूंगी। इस पर वह बोला कि यदि तुम यहां नहीं कर रही हो तो फिल्म में कैसे करोगी? उस वक्त अपना पेट दिखाना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।"

57

बकौल कनिष्का, "बाबूभाई दिभा का शुक्रिया, जिनकी वजह से मैंने कुछ छोटी फिल्मों में काम किया। लेकिन मेरा सपना प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनोट की तरह बनना था।" 

67

कनिष्का ने दावा किया कि उन्होंने अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल' में आइटम नंबर करने से मना कर दिया था। हालांकि, उन्होंने तमिल म्यूजिक डायरेक्टर श्रीकांत देवा के लिए एक आइटम नंबर किया है।

77

पिछले दिनों कनिष्का सोनी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वे मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने नज़र आई थीं। उन्होंने इसके साथ लिखा था कि उनके सपने उनके खुद के हैं और वे खुद से ही प्यार करती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उ नहे किसी आदमी की जरूरत नहीं है।

और पढ़ें...

Bhabi Ji Ghar Par Hai के एक्टर को चुकानी पड़ी थी देव आनंद जैसा दिखने की कीमत, खुद बयां किया दर्द

Vikram Vedha के लिए ऋतिक रोशन की फीस कर देगी हैरान, रकम इतनी मोटी कि 'रक्षा बंधन' का बजट भी लगे फीका

'झलक दिखला जा 10' के बाद 'Bigg Boss 16' में भी नजर आएंगे पारस कलनावत! यह थी'अनुपमा'छोड़ने की वजह

राजू श्रीवास्तव की Health पर बड़ा Update, दोस्त सुनील पॉल बोले- रिकवरी हो रही, बाकी सब दुआओं पर निर्भर

 

Recommended Stories