सालभर भी नहीं चली Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के एक्टर की शादी, फिर दूसरी बीवी से बना 2 बच्चों का पिता

मुंबई। पॉपुलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में करन विरानी का रोल निभा चुके एक्टर हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) 47 साल के हो गए हैं। 5 मार्च, 1974 को पैदा हुए हितने तेजवानी की पत्नी गौरी प्रधान (Gauri Pradhan) ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पत्नी को दोनों हाथों से जकड़े हुए हग करते दिख रहे हैं। इस दौरान गौरी के गले में बड़ा-सा हार दिख रहा है और वो मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। गौरी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- आप मुस्कुराते हैं, जब आप मुझे मुस्कुराते हुए देखते हैं। मेरी लाइफ के सबसे क्रेजी, मजाकिया, और अद्भुत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 5, 2022 8:23 AM IST
18
सालभर भी नहीं चली Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के एक्टर की शादी, फिर दूसरी बीवी से बना 2 बच्चों का पिता

वैसे, कम ही लोगों को पता है कि गौरी प्रधान (Hiten Tejwani) हितेन की दूसरी बीवी हैं। हितने ने दो शादियां की हैं। हितने की पहली शादी महज 11 महीने में ही टूट गई थी। खुद हितेन ने इस बात का खुलासा कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में किया था। 

28

हितेन (Hiten Tejwani) की पहली पत्नी का नाम कभी मीडिया में नहीं आया। लेकिन रिपोर्ट्स में ये आ चुका है कि 2001 में उनका तलाक हुआ था। हितेन ने एक इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी कि पहली पत्नी से तलाक के लिए वे खुद जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा था कि कम्युनिकेशन गैप की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ गई थीं।

38

हितेन (Hiten Tejwani) ने बताया था- जब मैंने पहली शादी की, तब मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। इस वजह से मैं पत्नी को वक्त ही नहीं दे पाता था। अरेंज मैरिज में प्यार शादी के बाद हो जाता है। लेकिन हमारे केस में ऐसा नहीं हुआ। इस वजह से हमने अपनी 11 महीने की शादी को खत्म करने के फैसला कर लिया।

48

हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) के मुताबिक, शुरुआत में मेरे पेरेंट्स इस बात से नाराज थे कि मैंने उनकी पसंद की लड़की (पहली पत्नी) को तलाक दे दिया। लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को समझा कि बच्चे होने के बाद अलग होने से अच्छा है कि पहले ही अलग हो जाओ।

58

हितेन (Hiten Tejwani) की मानें तो तलाक के बाद वे कभी पहली पत्नी के टच में नहीं रहे। हितेन की पहली पत्नी कौन थीं, अब क्या कर रही हैं? इस बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है। वहीं हितने ने दूसरी शादी 'कुटुंब' में उनकी को-एक्ट्रेस रहीं गौरी प्रधान से की। दोनों की पहली मुलाकात का किस्सा दिलचस्प है। 

68

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में हितेन तेजवानी (Hiten Tejwani) ने बताया था- हमने एक-दूसरे को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था। तब हम दोनों ही नहीं जानते थे कि हम एक साथ एक विज्ञापन की शूटिंग करने जा रहे हैं।

78

इसके बाद दोनों के बीच 6 महीने तक छोटी-मोटी बातें हुईं। फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। शुरुआत से ही उन्हें लगने लगा था कि उनके बीच मामला कुछ तो सीरियस है।

88

हितेन (Hiten Tejwani) ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने गौरी को शादी के लिए प्रपोज किया तो वे तैयार नहीं थीं। क्योंकि वे जानती थीं कि एक बार मेरा तलाक हो चुका है। लेकिन बाद में जब मैंने उसकी सारी शंकाओं के जवाब दे दिए तो वो मान गई। 29 अप्रैल 2003 को हितेन (Hiten Tejwani) और गौरी (Gauri Pradhan) ने शादी कर ली। 11 नवंबर 2009 को हितेन और गौरी ट्विन्स (बेटा नवीन और बेटे कात्या) के पेरेंट्स बने।

ये भी पढ़ें :
बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini

आखिर कौन है वो शख्स जिसकी जिंदगी से इंस्पायर है Amitabh Bachchan की झुंड, जानें उसके बारे में सबकुछ

आखिर किस दर्द को दिल में छुपाए बैठी थी Sushmita Sen, जिसका खुलासा करने में लगे इतने साल, बताया खौफनाक सच

Kareena Kapoor के दादा का खानदान ही नहीं इस फैमिली ने भी दिए बॉलीवुड को स्टार्स, अब ये बेटी कर रही डेब्यू

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos