एक्ट्रेस ने बताया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव, बोली- मैं वॉशरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती थी

Published : Aug 13, 2022, 05:14 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के सीरियल 'सरस्वतीचन्द्र' में कुसुम देसाई का किरदार निभाने वाली शाइनी दोषी (Shiny Doshi) ने एक हालिया इंटरव्यू में शो से जुड़ा अनुभव साझा किया है। उनकी मानें तो भंसाली के साथ काम करते वक्त उन्हें इतना कठिन दौर देखना पड़ा था कि वे वॉशरूम में जाकर रोया करती थीं। शाइनी इन दिनों टीवी के पॉपुलर शो 'पंड्या स्टोर' में नज़र आ रही हैं। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए शाइनी ने क्या कुछ बताया...

PREV
15
एक्ट्रेस ने बताया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव, बोली- मैं वॉशरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती थी

शाइनी ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा,"मैंने 2012 में 'सरस्वतीचंद्र' का पायलट शूट किया था। मुझे कुछ नहीं आता था। मेरे डायरेक्टर मुझ पर चीखते-चिल्लाते थे। इससे मुझे शर्मिंदगी होती थी।"

25

शाइनी ने आगे कहा, "थोड़ा अजीब लगता था। लगता था कि गलत जगह तो नहीं आ गई हूं मैं। खुद से सवाल करती थी। मैं डांट सुन लेती थी और वॉशरूम में जाकर फूट-फूटकर रोती थी। फिर मैं खुद को संभालती और वापस सेट पर जाती थी।"

35

शाइनी इस दौरान उस घटना का जिक्र भी किया जब वे शो छोड़ने के बारे में सोचने लगी थीं। उन्होंने बताया, "भंसाली जी मेरा लुक टेस्ट लेने के लिए बैठे हुए थे। लेकिन डांट भी आपको परफेक्ट ही बनाती है। मैं इतनी डांट खाती थी सेट पर कि मैंने 1000 बार शो छोड़ने के बारे में सोचा होगा। हर दिन मुझे ऐसे ख़याल आते और फिर हर सुबह ख़ुशी और उत्साह में कमी सी लगती, सुबह उठके लगता कि आज फिर डांट खाने चलते हैं।"

45

'सरस्वतीचंद्र' शाइनी दोषी का पहला टीवी शो था, जो 2013-14 में टेलीकास्ट हुआ था। इस शो में मुख्य किरदार गौतम रोड़े और जेनिफर विंगेट ने निभाया था। 

55

शाइनी को बाद में 'सरोजिनी : एक नई पहल', 'बहु हमारी रजनीकांत', 'जमाई राजा', ''लाल इश्क' और 'श्रीमद भगवत पुराण' में देखा जा चुका है। 15 जुलाई 2021 को उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लावेश खैराजैनी से शादी कर ली। 

और पढ़ें...

राजू श्रीवास्तव को अमिताभ बच्चन ने भेजा खास तोहफा, परिवार को उम्मीद यह जल्दी ठीक होने में करेगा मदद

पड़ोसी से परेशान सलमान खान पहुंचे हाईकोर्ट, जानिए आखिर सोशल मीडिया वीडियो में ऐसा क्या दिखा दिया?

'KGF' फेम यश समेत 10 स्टार्स ने ठुकराए करोड़ों के ऑफर, लेकिन तम्बाकू, शराब, कंडोम जैसे ऐड करने नहीं हुए तैयार

Laal Singh Chaddha VS Raksha Bandhan: दूसरे दिन आमिर खान की फिल्म की कमाई में बड़ी गिरावट, अक्षय कुमार भी फेल

 

Read more Photos on

Recommended Stories