शाइनी इस दौरान उस घटना का जिक्र भी किया जब वे शो छोड़ने के बारे में सोचने लगी थीं। उन्होंने बताया, "भंसाली जी मेरा लुक टेस्ट लेने के लिए बैठे हुए थे। लेकिन डांट भी आपको परफेक्ट ही बनाती है। मैं इतनी डांट खाती थी सेट पर कि मैंने 1000 बार शो छोड़ने के बारे में सोचा होगा। हर दिन मुझे ऐसे ख़याल आते और फिर हर सुबह ख़ुशी और उत्साह में कमी सी लगती, सुबह उठके लगता कि आज फिर डांट खाने चलते हैं।"