प्रवीण कुमार ने बताया था- फिर मैंने उनसे एक हफ्ते का समय मांगा था। मैं महाभारत ग्रंथ लेकर आया और घर में उसकी लाइन जोर-जोर से पढ़ता था। हालांकि, उसमें कई कठिन शब्द थे, जिसे मैं एक कागज में लिखकर बार-बार पढ़ता था। एक हफ्ते बाद जब मैं सेट पर तो सभी मुझसे काफी इम्प्रेस हुए थे।