रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली राशी अब दिखती है ऐसी, 5 साल पहले इनसे की शादी; अब है एक बेटी की मां

मुंबई। सोशल मीडिया पर इन दिनों 'रसोड़े में कौन था' वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' के एक सीन को लेकर बनाए गए इस वीडियो की चर्चा हर तरफ है। वीडियो में कोकिलाबेन यानी रुपल पटेल रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली को ढूंढ रही है। वैसे, बता दें कि रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली वो महिला राशी यानी रुचा हसबनीस हैं। रुचा पिछले 9 साल से टीवी स्क्रीन से गायब हैं। रुचा ने 2009 में मराठी सीरिज 'चार चौघी' से करियर की शुरुआत की थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2020 1:53 PM / Updated: Sep 07 2020, 03:05 PM IST
19
रसोड़े में कुकर चढ़ाने वाली राशी अब दिखती है ऐसी, 5 साल पहले इनसे की शादी; अब है एक बेटी की मां

बता दें कि रुचा ने 2010 से 2014 के बीच प्रसारित हुए टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में राशी का किरदार निभाया। इसके बाद रुचा अचानक छोटे पर्दे से गायब हो गईं।

29

राशि यानी रुचा हसबनीस ने टीवी सीरियल को अलविदा करने के बाद 26 जनवरी, 2015 को ब्वॉयफ्रेंड राहुल जगदाले से शादी कर ली। दोनों की शादी महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से हुई थी।

39

रुचा दिसंबर, 2019 में मां बनीं और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। रुचा ने अपनी प्रेग्नेंसी 
प्रेग्नेंसी की फोटोज भी शेयर की थीं। वैसे, राशि का लुक अब काफी बदल चुका है।  

49

मां बनने की खुशी में रुचा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो और उनके पति अपनी बेटी का हाथ पकड़े नजर आए थे। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, '10.12.19 को हमारी खुशियां आ गईं। यह लड़की है।'

59

रुचा हसबनीस ने जिस वक्त टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' छोड़ा था, उस वक्त वो काफी पॉपुलर था। हालांकि फिर भी रुचा ने अपनी नई जिंदगी शुरू करने के लिए इसे अचानक ही छोड़ दिया था। 

69

रुचा ने 'साथ निभाना साथिया' शो में गोपी बहू की देवरानी का किरदार निभाया था। फिलहाल रुचा लाइमलाइट से दूर हैं।

79

रुचा ने विनायक गणेश वाजे कॉलेज ऑफ आर्ट, साइंस एंड कॉमर्स (केलकर कॉलेज), मुंबई से बी. कॉम किया। इसके बाद एम. कॉम उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से किया। 

89

बता दें कि बी.कॉम करने के बाद उन्हें मुंबई में एडलवाइस कंपनी में जॉब मिल गया था, लेकिन पढ़ाई और पहले एक्टिंग असाइनमेंट के चलते उन्होंने इसे छोड़ दिया था।
 

99

'रसोड़े में कौन था' को 24 साल के म्यूजिशियन यशराज मुखाते ने बनाया है। वायरल हो रहे इस वीडियो को यशराज मुखाते ने टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के डायलॉग के साथ कंपोज किया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos