पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

मुंबई। बिग बॉस 14 की विनर और टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। रुबीना अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं। हाल ही में रुबीना (Rubina Dilaik) ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटो में रुबीना दिलैक पर्पल साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं। रुबीना ने अपने बालों को खुला रखा है। एक्ट्रेस के कानों में बड़े-बड़े झुमके उसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं। रुबीना की तस्वीरें देख उनके फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 1:48 PM IST
18
पर्पल साड़ी, कानों में झुमके और खुले बालों में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dilaik, फोटो देख लोगों ने कही ये बात

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पिंक न्यूड लिपस्टिक लगाई है। इसके साथ उन्होंने मस्कारा और शिमरी आईलाइनर के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-कुछ खास है। एक्ट्रेस के इस कैप्शन को देख उनके चाहने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। 

28

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पिंक न्यूड लिपस्टिक लगाई है। इसके साथ उन्होंने मस्कारा और शिमरी आईलाइनर के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। रुबीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-कुछ खास है। एक्ट्रेस के इस कैप्शन को देख उनके चाहने वाले कमेंट्स कर रहे हैं। 

38

टीवी सीरियल 'शक्ति : अस्तित्व के अहसास की' में छोटी बहू का रोल निभा कर फेमस हुई रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) कुछ दिनों पहले पति अभिनव शुक्ला के साथ मालदीव (Maldives) गई थीं। हाल ही में रुबीना ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) की गोद में बैठकर पोज देती नजर आई थीं। 

48

रुबीना-अभिनव का हॉट अंदाज देख लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स किए थे। एक शख्स ने कहा था- नजर उतार दो कोई इनकी। वहीं एक और शख्स ने लिखा- हॉटेस्ट कपल रुबीनव। एक अन्य शख्स बोला- क्वीन के साथ किंग। 

58

26 अगस्त, 1987 को शिमला में जन्मी रुबीना (Rubina Dilaik) ने 21 जून, 2018 को लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड अभिनव शुक्ला से शादी की थी। रुबीना और अभिनव की पहली मुलाकात गणपति पूजा के दौरान हुई थी। दरअसल, दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने उन्हें अपने घर पर गणेश पूजा में बुलाया था।

68

रुबीना (Rubina Dilaik) ने बताया था कि हम दोनों कि बातचीत एक फोटोशूट से शुरू हुई। अभिनव ने मेरी एक फोटो पर कमेंट किया और पूछा कि क्या मैं उसे अपने फोटोशूट का मौका दूंगी? मैं अचंभे में थी कि यह लड़का है कौन?" रुबीना के मुताबिक, बाद में उन्हें लगा कि यह वही लड़का है, जिसके लिए हर लड़की सपना देखती है। 

78

वर्कफ्रंट की बात करें तो रुबीना (Rubina Dilaik) ने 'छोटी बहू' (2008-10) और इसके सीक्वल (2011-12) में लीड रोल प्ले किया था। इसके अलावा, उन्हें 'सास बिना ससुराल' (2012), 'पुनर्विवाह' (2013), 'देवों के देव...महादेव'(2013-14) और 'जीनी और जूजू' (2013-14) जैसे सीरियल्स में भी देखा जा चुका है। 

88

वहीं लुधियाना, पंजाब के रहने वाले अभिनव शुक्ला 2004 में मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले चुके हैं और मिस्टर बेस्ट पोटेंशियल इन ग्लैडरेग्स चुने जा चुके हैं। टीवी पर उन्होंने 'जर्सी नंबर 10', 'गीत', 'छोटी बहू' और 'हिटलर दीदी' जैसे शोज में काम किया है।

ये भी पढ़ें :
Bhagyashree और उनके पति Smart Jodi में एक एपिसोड के लिए ले रहे इतने पैसे, जानें बाकी कंटेस्टेंट की फीस

पत्नी के साथ साली की शादी में पहुंचे KGF स्टार Yash, 6 साल पहले इनसे की शादी; अब हैं दो बच्चों के पिता

Kabhi Kabhie की वो खूबसूरत हीरोइन जिसे अब पहचानना भी है मुश्किल, फिल्म के ये स्टार्स छोड़ गए दुनिया

इतनी रात घर से ये काम करने निकली Malaika Arora, बिखरे बाल और इस बात को लेकर नजर आई हैरान-परेशान

आखिर क्यों शक्ति कपूर की बेटी ने ठुकरा दिया था Salman Khan का ऑफर, 16 की उम्र में ही खुल गई थी किस्मत

पैसों की तंगी और फुटपाथ पर गुजारी रातें, फिर भी अपने जुनून को पूरा करने इस डायरेक्टर ने नहीं मानी हार

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos