संभावना कहती हैं, "मैं बहुत ही कॉंफिडेंट पर्सन हूं और मुझे लगता है कि आज मैं नीचे गिरी हूं, कल मैं दोबारा उठकर आगे चली जाऊंगी। मैं कॉन्फिडेंस किसी से मांगती नहीं हूं, किसी से नहीं पूछती कि मैं अच्छी लग रही हूं या नहीं लग रही हूं। मुझे पता है कि मैं कुछ भी पहन लूं, मैं बुरी नहीं लग सकती। इसी बॉडी, इसी उम्र और इसी चेहरे को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए। सबकुछ होता है, लेकिन पॉजिटिव रहना और पॉजिटिव अप्रोच रखना बेहद जरूरी है।"