बच्चे की चाहत में एक्ट्रेस का हो गया ऐसा हाल कि पहली नज़र में पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल

Published : Aug 08, 2022, 12:47 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 12:59 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बिग बॉस' (Bigg Boss) की एक्स-कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस-डांसर संभावना सेठ (Sambhavna Setth) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे पहले से काफी मोटी नज़र आ रही हैं और पहली नज़र में उन्हें पहचान आना भी मुश्किल हो रहा है। 41 साल की संभावना ने वीडियो में अपनी इस हालत की असली वजह भी उजागर की है। वे कह रही हैं, "मैं आज आपसे कुछ शेयर करना चाहती हूं। हाल ही के कुछ वीडियोज में आपने भी देखा होगा कि मैंने बार-बार अविनाश को बोला कि बेबी मैं क्या बहुत ज्यादा मोटी हो गई हूं।" पढ़िए आखिर संभावना ने और क्या कुछ बताया और आखिर क्या है उनके मोटापे की वजह....

PREV
17
बच्चे की चाहत में एक्ट्रेस का हो गया ऐसा हाल कि पहली नज़र में पहचान पाना भी हो रहा मुश्किल

संभावना आगे कह रही हैं, "मुझे पता है कि मैं बहुत ज्यादा मोटी हो गई हूं। मैंने अपने आपको बहुत फिट बॉडी में देखा है। मैं तब बहुत आसानी  से डांस कर सकती थी। आज भी आसानी से डांस कर सकती हूं, जबकि बॉडी बहुत ज्यादा फिट नहीं है।"

27

बकौल संभावना, "मेरे हेल्थ कॉम्प्लिकेशन काफी सारे रहे हैं। मुझे ऐसा लगता है कि मुझे भी खुद को और व्यूअर्स के तौर पर आपको भी यह समझाने की जरूरत है कि हम लोगों की बॉडी एक तरह की नहीं रह सकती। समय के साथ, हेल्थ इश्यूज और उम्र के चलते सबकुछ बदलता है। लेकिन मुझे आत्म विश्वास है, जो हमेशा रखना चाहिए और वह कॉन्फिडेंस आपको कहीं और ही ले जाता है।"

37

संभावना कहती हैं, "मैं बहुत ही कॉंफिडेंट पर्सन हूं और मुझे लगता है कि आज मैं नीचे गिरी हूं, कल मैं दोबारा उठकर आगे चली जाऊंगी। मैं कॉन्फिडेंस किसी से मांगती नहीं हूं, किसी से नहीं पूछती कि मैं अच्छी लग रही हूं या नहीं लग रही हूं। मुझे पता है कि मैं कुछ भी पहन लूं, मैं बुरी नहीं लग सकती। इसी बॉडी, इसी उम्र और इसी चेहरे को हमें सेलिब्रेट करना चाहिए। सबकुछ होता है, लेकिन पॉजिटिव रहना और पॉजिटिव अप्रोच रखना बेहद जरूरी है।"

47

वीडियो के कैप्शन में संभावना ने लिखा है, "ये सुन लो सब। हमें हर परिस्थिति में पॉजिटिव रहना होगा। जी हां, मैं कुछ हेल्थ इश्यूज से गुजर रही हूं, लेकिन मैं जल्दी ही इनसे बाहर आ जाऊंगी। लोगों के लिए बुरे मत बनो। किसी को कोई भी समस्या हो सकती है। पॉजिटिव रहना जरूरी है।"

57

संभावना सेठ ने 2016 वे बॉयफ्रेंड अविनाश द्विवेदी से शादी की थी। उसके बाद से कपल लगातार बच्चों के लिए ट्राय कर रहा है। लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाए हैं।

67

यहां तक की संभावना चार बार IVF साइकिल से भी गुजर चुकी हैं, लेकिन इससे भी उन्हें फायदा नहीं हुआ।  उल्टे स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें और शुरू हो गईं और उनका वजन भी बढ़ गया।

Recommended Stories