- Home
- Entertainment
- Bollywood
- सालों पहले हुई उस बेइज्ज़ती को आज भी नहीं भूले आमिर खान, एक बार फिर याद कर रो पड़े
सालों पहले हुई उस बेइज्ज़ती को आज भी नहीं भूले आमिर खान, एक बार फिर याद कर रो पड़े
एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal singh Chadda) के प्रमोशन में व्यस्त आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही में अपने बचपन के बारे में बात की। उनकी मानें तो स्कूल के दिनों में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। 57 साल के आमिर ने यह खुलासा एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि उनके भाई बहन और वे अक्सर फीस भरने में लेट हो जाते थे। स्कूल के प्रिंसिपल एक-दो बार उन्हें चेतावनी देते और फिर भरी असेम्बली में उनके नाम का एलान कर देते थे। आगे पढ़िए कैसे अपने बचपन को याद कर निकल पड़े आमिर खान के आंसू....

आमिर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और उन्हें लगभग 8 साल तक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था।
उनके मुताबिक़, स्कूल के दिनों में जो फीस का स्ट्रक्चर था, उसमें 6ठी क्लास के लिए 6 रुपए, 7वीं क्लास के लिए 7 रुपए और 8वीं क्लास के लिए 8 रुपए फीस होती थी। चूंकि आमिर खान और और उनके भाई बहन फीस भरने में अक्सर लेट हो जाते थे, इसलिए एक-दो बार की चेतावनी के बाद प्रिंसिपल असेम्बली के दौरान उनके नामों की घोषणा कर देते थे। यह बताते-बताते आमिर के आंसू छलक आए।
आमिर खान अपने जमाने के दिग्गज फिल्ममेकर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के बेटे हैं। चार भाई-बहनों में वे सबसे बड़े हैं। उनके भाई का नाम फैजल, दो बहनों के नाम फरहत और निखत खान है। आमिर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म 'यादों की बरात' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।
बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' है, जो 1988 में आई थी और जिसमें उनकी हीरोइन जूही चावला थीं। पिता ताहिर हुसैन के निर्देशन में उनकी इकलौती फिल्म 'तुम मेरे हो' है, जो 1990 में रिलीज हुई थी।
आमिर ने अपने 34 साल लंबे करियर में 'राख', 'दिल', 'राजा हिंदुस्तानी', 'सरफ़रोश', 'लगान', 'रंग दे बसंती', 'गजनी', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'धूम 3', 'पीके', 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें करीना कपूर, मोना सिंह, मानव विज और नगा चैतन्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। हॉलीवुड फिल्म 'फोरेस्ट गंप' की इस हिंदी रीमेक को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
और पढ़ें...
36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे
OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।