- Home
- Entertianment
- Bollywood
- सालों पहले हुई उस बेइज्ज़ती को आज भी नहीं भूले आमिर खान, एक बार फिर याद कर रो पड़े
सालों पहले हुई उस बेइज्ज़ती को आज भी नहीं भूले आमिर खान, एक बार फिर याद कर रो पड़े
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर ने एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में बताया कि उनका परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और उन्हें लगभग 8 साल तक मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था।
उनके मुताबिक़, स्कूल के दिनों में जो फीस का स्ट्रक्चर था, उसमें 6ठी क्लास के लिए 6 रुपए, 7वीं क्लास के लिए 7 रुपए और 8वीं क्लास के लिए 8 रुपए फीस होती थी। चूंकि आमिर खान और और उनके भाई बहन फीस भरने में अक्सर लेट हो जाते थे, इसलिए एक-दो बार की चेतावनी के बाद प्रिंसिपल असेम्बली के दौरान उनके नामों की घोषणा कर देते थे। यह बताते-बताते आमिर के आंसू छलक आए।
आमिर खान अपने जमाने के दिग्गज फिल्ममेकर ताहिर हुसैन और जीनत हुसैन के बेटे हैं। चार भाई-बहनों में वे सबसे बड़े हैं। उनके भाई का नाम फैजल, दो बहनों के नाम फरहत और निखत खान है। आमिर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1973 में आई फिल्म 'यादों की बरात' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।
बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'क़यामत से क़यामत तक' है, जो 1988 में आई थी और जिसमें उनकी हीरोइन जूही चावला थीं। पिता ताहिर हुसैन के निर्देशन में उनकी इकलौती फिल्म 'तुम मेरे हो' है, जो 1990 में रिलीज हुई थी।
आमिर ने अपने 34 साल लंबे करियर में 'राख', 'दिल', 'राजा हिंदुस्तानी', 'सरफ़रोश', 'लगान', 'रंग दे बसंती', 'गजनी', 'तारे जमीन पर', '3 इडियट्स', 'धूम 3', 'पीके', 'दंगल' और 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' जैसी फिल्मों में काम किया है। उनकी 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसमें करीना कपूर, मोना सिंह, मानव विज और नगा चैतन्य की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। हॉलीवुड फिल्म 'फोरेस्ट गंप' की इस हिंदी रीमेक को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है।
और पढ़ें...
36 साल की एक्ट्रेस को PORN फिल्म का ऑफर, लेटर में लिखा- कर लो, 79 करोड़ रुपए देंगे
OMG: तापसी पन्नू ने बताई 'KOFFEE WITH KARAN' में ना बुलाए जाने की असली वजह, बोलीं- मेरी SEX LIFE...