इससे पहले शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “संजीव कौशल और तुनिशा की मां उस पर प्रेशर डाल रहीं थी लॉकडाउन के बाद, तुनिशा की मां और कौशल ने एक्ट्रेस को चंडीगढ़ जाने के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया, तो वनिता ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। तुनिषा ने यह सब उस शो के डायरेक्टर को भी बताया था। शीजान की बहनें शफाक नाज और फलक नाज और उसकी मां कहकशां फैसी भी शीजान के वकील के साथ आरोप लगाए थे ।।