तुनिषा शर्मा का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था शीज़ान खान, देखें किसने लगाए गंभीर आरोप

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sheezan Khan wanted to convert Tunisha Sharma religion ।  तुनिषा शर्मा केस में आरोप- प्रत्यारोप का दौर जारी है। शीज़ान की फैमिली द्वारा वनिता शर्मा पर लगाए गए आरोपों के बाद तुनिषा के  कथित मामा पवन शर्मा ने अब शीज़ान पर एक्ट्रेस का धर्म परिवर्तन कराए जाने का दवाब बनाने का आरोप लगााया है।  पवन ने कहा कि शीजान खान धर्म परिवर्तन के लिए तुनिषा शर्मा पर लगातार प्रेशर बना रहा था । एक्ट्रेस ने इस संबंध में अपनी मां वनीता शर्मा के साथ चर्चा भी की थी।  बता दें कि बीते साल 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा का निधन हो गया था। देखें पवन शर्मा के नए आरोप...  

Rupesh Sahu | Published : Jan 4, 2023 6:29 AM IST / Updated: Jan 04 2023, 12:05 PM IST
18
तुनिषा शर्मा का धर्म परिवर्तन कराना चाहता था शीज़ान खान, देखें किसने लगाए गंभीर आरोप

तुनिषा शर्मा के मामा पवन शर्मा ने कहा है कि दिवंगत एक्ट्रेस ने अपनी मां वनिता  से इस बात को लेकर चर्चा की थी कि शीज़ान उससे जबरदस्ती इस्लाम कबूल कराना चाहता है।
 

28

 पवन ने एक नए इंटरव्यु  में  बताया कि, “तुनिषा ने यह बात अपनी मां के साथ शेयर की थी, कि शीज़ान उसका रिलीज़न बदलने की बातें कर रहा था ।

38

 इसके बाद तुनिषा में कई बड़े बदलाव देखने को मिले थे । पवन शर्मा ने बताया कि ऐसा सिर्फ उसकी मां या परिवार ही नहीं कह रहा है, बल्कि टीवी शो में उसके साथ काम कर रहे दूसरे को- एक्टर  तुनिषा का ड्राइवर भी कह रहा है। 

48

पवन शर्मा उन दावों का जवाब दे रहे थे जो शीजान खान के परिवार और वकील ने हाल ही में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किए थे।  पवन शर्मा ने कहा कि पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है और पुलिस को जो भी पता चलेगा हम उसका सपोर्ट करेंगे।

58

तुनिशा पिछले महीने अपने टीवी शो अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर बीते साल 24 दिसंबर को मृत पाई गई थीं, पुलिस उसकी मौत की जांच कर रही है।
 

68

तुनिषा के को- आर्टिस्ट और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान को मृत पाए जाने के एक दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया  था । पुलिस हिरासत में उससे पूछताछ की जा रही है। हाल ही में उसकी मां-बहनों और उसके वकील ने कहा था कि तुनिषा पर धर्म परिवर्तन के लिए हमारी तरफ से कोई दवाब नहीं था। 

78

इससे पहले शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, “संजीव कौशल और तुनिशा की मां उस पर प्रेशर डाल रहीं थी लॉकडाउन के बाद, तुनिशा की मां और कौशल ने एक्ट्रेस को चंडीगढ़ जाने के लिए मजबूर किया और जब उसने इनकार कर दिया, तो वनिता ने उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया और उसका गला घोंटने की भी कोशिश की। तुनिषा ने यह सब उस शो के डायरेक्टर को भी बताया था।  शीजान की बहनें शफाक नाज और फलक नाज और उसकी मां कहकशां फैसी भी शीजान के वकील के साथ आरोप लगाए थे ।।

88

वहीं इस पर  पवन शर्मा ने  मां वनिता शर्मा द्वारा तुनिषा को प्रताड़ित करने के आरोप पर कहा कि “उसकी मां  ही एकमात्र शख्स थी जिसके वह करीब थी। तुनिशा के पिता की मौत के बाद पूरी दुनिया में वे दोनों एक - दूसरे का सहारा बन गए थे। 
 

ये भी पढ़ें -
दांव पर लगी अक्षय कुमार से अजय देवगन तक की साख, 2023 में रिलीज होंगी ये 9 रीमेक फ़िल्में
7 PHOTOS: चेहरे पर चोट, बिखरे बाल, लड़खड़ाती दिखीं उर्फी जावेद को पहचानना हुआ मुश्किल
विरोध के बीच इस दिन आएगा शाहरुख खान की विवादित Pathaan का ट्रेलर, जानें इसमें क्या होगा खास
कितनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की फैमिली, 1 बहन है सबसे ज्यादा एजुकेटेड, जानें अन्य की

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos