टीवी सेलेब्स नकुल मेहता ( Nakul mehta) और उनकी पत्नी जानकी कोरोना पीड़ित हो गए थे। इतना ही नहीं उनका 11 महीने का बेटा सूफी भी कोरोना की चपेट में आ गया। जिसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। जानकी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखकर अपना दर्द बयां किया। उनके बेटे को तेज बुखार हुआ था जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। मेरे पॉजिटिव आने के एक दिन बार ही सूफी को बुखार चढ़ना शुरू हो गया था। आधी रात को जब उसका बुखार 104.2 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर चला गया, तो वो बच्चे को अस्पताल लेकर भागे। उनके बेटे को कोविड आईसीयू में रखा गया है। उसे एंबुलैंस में ले जाया गया, 3 आईवीएस सुई लगी, कई ब्लड टेस्ट हुए, कोविड टेस्ट हुआ, एंटीबायोटिक और इंजेक्शन दिए गए। 3 दिन में उसका बुखार उतरा। उन्होंने अपनी नैनी को धन्यवाद दिया जो उनकी सहायता के लिए आई और आईसीयू में सूफी की देखभाल की।