Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

मुंबई. कोरोना (Corona) की वजह से एक बार फिर से दुनिया की रफ्तार धीमी हो गई है। घर में ही लोग एक दूसरे से दूर हो गए हैं। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उनके बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मां के लिए अपने बच्चों से दूर रहना सबसे मुश्किल वक्त होता है। सोशल मीडिया के जरिए कोरोना की शिकार हुई सेलेब्स मदर अपने दर्द से फैंस को रूबरू कराया है। आइए जानते हैं कैसे इस मुश्किल दौर से गुजर रही हैं टीवी सेलेब्स....

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 2:17 PM IST
16
Corona की वजह से ये सेलेब्स हुए अपने बच्चों से दूर, सुमोना चक्रवर्ती ने मां के लिए लिखा इमोशनल करने वाला नोट

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी। उनकी डेढ़ साल की बेटी अलायना उनसे दूर हैं। वो अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग नहीं करा पा रही हैं। वो ब्रेस्ट पंप से दूध निकालकर बेटी तक पहुंचा रही हैं। अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा, ' 36 घंटे हो गए हैं मैंने अलायना को देखा नहीं है। उसे गोद में नहीं लिया। ये बहुत दर्द से भरा है। लेकिन मुझे पता है कि उसकी भलाई के लिए मुझे अभी अपनी भावनाओं पर नियंत्रण करना है।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डॉक्टर की सलाह के अनुसार दूध पंप करके बच्ची को दे रही हूं। क्योंकि मेरे दूध में उसके लिए एंटीबॉडी होंगे।

26

टीवी सेलेब्स नकुल मेहता ( Nakul mehta) और उनकी पत्नी जानकी कोरोना पीड़ित हो गए थे। इतना ही नहीं उनका 11 महीने का बेटा सूफी भी कोरोना की चपेट में आ गया। जिसे आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। जानकी ने इंस्‍टाग्राम पर एक इमोशनल नोट लिखकर अपना दर्द बयां किया। उनके बेटे को तेज बुखार हुआ था जिसके बाद उसे अस्‍पताल ले जाया गया। मेरे पॉजिटिव आने के एक दिन बार ही सूफी को बुखार चढ़ना शुरू हो गया था। आधी रात को जब उसका बुखार 104.2 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर चला गया, तो वो बच्‍चे को अस्‍पताल लेकर भागे। उनके बेटे को कोविड आईसीयू में रखा गया है। उसे एंबुलैंस में ले जाया गया, 3 आईवीएस सुई लगी, कई ब्‍लड टेस्‍ट हुए, कोविड टेस्‍ट हुआ, एंटीबायोटिक और इंजेक्‍शन दिए गए।  3 दिन में उसका बुखार उतरा।  उन्होंने अपनी नैनी को धन्यवाद दिया जो उनकी सहायता के लिए आई और आईसीयू में सूफी की देखभाल की।

36

 टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchantt ) का चार महीने का बेटा भी कोरोना चपेट में आ गया है। इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। मेरा केवल चार महीने का मासूम बेटा निरवैर कोरोना पॉजिटिव हो गया है।इस मुश्किल वक्त में उनके पति ने उनका साथ दिया। सुयश ने इन हालातों को बहुत समझदारी से संभाला और वह इस कठिन समय में मेरे सपोर्ट सिस्टम बने। वे एक बेस्ट पार्टनर हैं। उन्होंने सुयश को धन्यवाद देते हुए कहा, 'हम इन दिनों को सिर्फ तुम्हारी वजह से आराम से काट पाए क्योंकि हर चीज में मेरी मदद के लिए तुम थे।'

46

मोहित मलिक की पत्नी और टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक (Aditi Malik) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने लिटिल एंजेल के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की। उन्होंने लंबी पोस्ट लिख कर बताया, 'मदरहुड डायरीज, जब आपका न्यू बॉर्न बेबी कोविड पॉजिटिव हो। लड़ाई तभी से शुरू हो जाती है जब बच्चा मां के गर्भ में होता है और हां बच्चे उससे कहीं ज्यादा मजबूत होते हैं जितना हम कभी सोच सकते हैं। मेरे कबीर को कभी बुखार तक नहीं हुआ। लेकिन एक सुबह जब वो उठा तो वो गर्म था। हमने उसका टेंपरेचर चेक किया, तो 102 डिग्री था। ऐसे में हमारे मन में पहला विचार सबका टेस्ट कराने का आया। लेकिन दुर्भाग्य से एकबीर और हमारी एक हाउसहेल्प की रिपोर्ट पॉजिटिव आईय़ पहले मैं शॉक्ड हो गई थी। मैं सोचने लगी कि ये कैसे हो गया। लेकिन फिर मोहित और मैंने इसे पॉजिटिवली हैंडल करने का फैसला किया। हमें यकीन था एकबीर इससे फाइट कर लेगा और ऐसे हमारी पूरी फैमिली की इम्युनिटी स्ट्रॉन्ग होगी। 

56

वहीं टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती (sumona chakravarti)भी कोरोना की शिकार हो गई। 10 जनवरी को उन्होंने अपनी मां के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। उन्होंने लिखा, 'पहले व्यक्ति से मैं वास्तव में मिलना और गले लगाना चाहती हूं .... वह पिछले 10 दिनों से मेरे दरवाजे के बाहर मेरे दवा का डिब्बा रख रही है। चाय से जूस तक, दोपहर से रात तक का भोजन बनाकर देती हैं। हर दिन मेरे लिए ठीक होने की प्रार्थना करना। अब मैं निगेटिव होने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। मां।'

66

हालांकि इन में से कई सेलेब्स और उनके बच्चे कोरोना मुक्त हो चुके हैं। लेकिन वाकई बहुत मुश्किल होता है जब एक छोटा सा बच्चा अपनी मां से दूर रहे। बॉलीवुड में करीना कपूर (Kareena kapoor) को भी कोरोना होने की वजह से जेह से कुछ वक्त तक के लिए दूर रहना पड़ा था।

और पढ़ें:

LATA MANGESHKAR COVID UPDATE: 7 डॉक्टरों की टीम कर रही लता मंगेशकर का इलाज, सेहत के लिए प्रार्थना कर रहे लोग

Makar Sankranti 2022: मकर संक्रांति पर 'पतंगबाजी' का मजा हो जाएगा डबल, जब बजेंगे ये बॉलीवुड गाने

भाबीजी घर पर हैं की एक्ट्रेस Neha Pendse भी हुईं कोरोना पॉजिटिव, बोली- इंट्रोवर्ट रहना अभी फायदेमंद

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos