मुंबई. टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak mehta ka ooltah chashmah) ने हाल ही में 3 हजार एपिसोड पूरे किए हैं। शो के डायरेक्टर मालव रजदा (malav rajda) ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी थी। आपको बता दें कि 2008 से यह शो चल रहा है। कुछ स्टार्स तो इस शो में शुरू से ही जुड़े हैं। इस शो ने कई सालों से दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया है। शो से जुड़े सभी स्टार्स भी खासे फेमस हो गए हैं।