बात मुनमुन दत्ता की करियर की करें तो वे फिलहाल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का किरदार निभा रही हैं। दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल की रहने वाली मुनमुन दत्ता ने 2004 में आए शो 'हम सब बाराती' एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वे दो फिल्मों 'मुंबई एक्सप्रेस' और 'हॉलिडे' में दिखाई दीं। हालांकि, 2008 में जब 'तारक मेहता...' में उन्होंने बबिता अय्यर का किरदार निभाया, उन्हें पहचान तभी मिली।