अस्पताल में शाहरुख़ खान के साथ दिखीं 'तारक मेहता...' की बबिताजी, VIRAL PHOTO देख हर कोई हुआ हैरान

Published : Aug 22, 2022, 01:54 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के साथ अस्पताल में नज़र आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ मरीज की तरह हॉस्पिटल के बेड पर सिर पर पट्टी बांधे लेटे हुए हैं और मुनमुन दत्ता नर्स की पोशाक में नज़र आ रही हैं। तस्वीर देखकर लोग अनुमान लगा रहे हैं कि आखिर यह कब की है? चलिए हम आपको बताते हैं इस तस्वीर के बैकग्राउंड की कहानी...

PREV
15
अस्पताल में शाहरुख़ खान के साथ दिखीं 'तारक मेहता...' की बबिताजी, VIRAL PHOTO देख हर कोई हुआ हैरान

दरअसल, कुछ साल पहले शाहरुख़ खान ने एक पैन ब्रांड के लिए विज्ञापन किया था, जिसमें उन्होंने पैन के इस्तेमाल को दिखाने के लिए अलग-अलग तरह के किरदार निभाए थे। इन्हीं में से एक किरदार एक पेशेंट का था, जो एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती होता है।

25

मुनमुन दत्ता को इसी विज्ञापन में एक नर्स का रोल निभाते देखा गया था, जो शाहरुख़ खान के पैर पर चढ़े प्लास्टर पर पैन से कुछ लिखती नज़र आती हैं।

35

बात मुनमुन दत्ता की करियर की करें तो वे फिलहाल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबिता अय्यर का किरदार निभा रही हैं। दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल की रहने वाली मुनमुन दत्ता ने 2004 में आए शो 'हम सब बाराती' एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद वे दो फिल्मों 'मुंबई एक्सप्रेस' और 'हॉलिडे' में दिखाई दीं। हालांकि, 2008 में जब 'तारक मेहता...'  में उन्होंने बबिता अय्यर का किरदार निभाया, उन्हें पहचान तभी मिली।

45

'तारक मेहता...' के साथ-साथ मुनमुन को 'CID'. 'इंडियन आइडल 10', 'इंडियाज बेस्ट डांसर', ''कौन बनेगा करोड़पति 13', 'बिग बॉस 15' और 'द ख़तरा ख़तरा शो' में देखा जा चुका है। लेकिन इनमें वे सिर्फ बतौर गेस्ट ही नज़र आईं।

55

मुनमुन 'ढिंचक एंटरप्राइज' और 'द लिटिल गॉडेस' (शॉर्ट) जैसी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन उन्हें शाहरुख़ खान के साथ कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया। हां, कुछ फिल्मों के प्रमोशन के लिए शाहरुख़ खान खुद जरूर 'तारक मेहता...' के सेट पर जा चुके हैं।

और पढ़ें...

एक्स-गर्लफ्रेंड ने बताया कितने 'Gay' हैं निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा ने भी नहीं की होगी ऐसे जवाब की उम्मीद

राजू श्रीवास्तव की LOVE STORY: जिस लड़की से शादी के लिए 12 साल रुके, आज डॉक्टर्स उसे पास तक नहीं जाने दे रहे!

Superstar singer season 2: कंटेस्टेंट के घर हालात सुन रो पड़ीं नेहा कक्कड़, झटके में किया 5 लाख रु. देने का एलान

विवेक अग्निहोत्री ने खोला बॉलीवुड का 'काला चिट्ठा', बोले- यहां लोग आपके सपनों की कब्र पर नाचते हैं

 

Recommended Stories