- Home
- Entertainment
- TV
- Superstar singer season 2: कंटेस्टेंट के घर हालात सुन रो पड़ीं नेहा कक्कड़, झटके में किया 5 लाख रु. देने का एलान
Superstar singer season 2: कंटेस्टेंट के घर हालात सुन रो पड़ीं नेहा कक्कड़, झटके में किया 5 लाख रु. देने का एलान
एंटरटेनमेंट डेस्क. पॉपुलर प्लेबैक सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रविवार रात सिंगिंग रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर सीजन 2' (Superstar singer season 2) में बतौर मेहमान पहुंचीं। वे यहां अपने अपकमिंग शो 'इंडियन आइडल 13' (indian idol 13) के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। लेकिन इस दौरान जब उन्होंने शो के कंटेस्टेंट मनी के घर के हालत सुने तो वे भावुक हो गईं और उन्होंने बिना देर किए उनके परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान कर दिया। नीचे स्लाइड्स में पढ़िए आखिर कैसे हैं मनी के परिवार के हालात और कैसे नेहा कक्कड़ हो गईं इमोशनल....

शो में मनी ने 2016 में आई फिल्म 'वजह तुम' का सॉन्ग 'माही वे' गाया, जिसे नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है। नेहा ने जब मनी का गाना सुना तो उनकी पलकें भीग गईं।
इस दौरान नेहा ने माना कि उन्होंने कई कॉन्सर्ट्स में यह सॉन्ग गाया है, लेकिन वे कभी इसे मनी की तरह नहीं गा सकीं। उन्होंने शो पर मौजूद मनी की बहन आराधना की क्यूटनेस की तारीफ़ की और उसके बड़े होने पर उसे लहंगा दिलाने के लिए एक लाख रुपए तोहफे के रूप में देने का एलान किया।
एपिसोड के दौरान मनी के पिता सलीम ने अपने घर के हालात के बारे में बताया। उनके मुताबिक़, वे बुरी तरह कर्ज में डूबे हुए हैं। वे अपने बच्चों की सही से परवरिश तक नहीं दे पा रहे हैं। वे जिस घर में रहते हैं, उसमें से जगह-जगह से बरसात का पानी टपकता है। यहां तक कि मनी जिस कमरे में सोता है, उसकी छत से भी पानी रिसता है।
यह सुनकर नेहा की आंखों से आंसू बहन निकले और उन्होंने कहा कि वे उन्हें अपने घर की छत ठीक कराने के लिए 5 लाख रुपए देती हैं। नेहा का एलान सुन वहां मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया। वहीं, मनी के पिता सलीम भावुक होकर नेहा को धन्यवाद देते हुए नहीं थक रहे थे।
मनी पंजाब के मोंगा जिले में आने वाले छोटे से गांव धरमकोट के रहने वाले हैं। उनके पिता खेती करते हैं, जबकि मां गृहणी हैं, जो घर में रहकर सिलाई का काम करती हैं।
मनी के परिवार में उनकी छोटी बहन भी है, जिसका नाम आराधना है। एक एपिसोड में धर्मेन्द्र 'सुपरस्टार सिंगर्स' के मेहमान बने थे और उन्होंने मनी के नाम के साथ उनके गांव का नाम जोड़कर उन्हें नया नाम मनी धरमकोट दिया था।
और पढ़ें...
विवेक अग्निहोत्री ने खोला बॉलीवुड का 'काला चिट्ठा', बोले- यहां लोग आपके सपनों की कब्र पर नाचते हैं
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।