दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, 5 दिन बाद लेगी फेरे, दूल्हा बने पापा संग घोड़ी पर बैठेगा सालभर का बेटा

Published : Nov 10, 2021, 11:51 AM IST

मुंबई. पॉपुलर टीवी शो देवों के देव...महादेव (Devo Ke Dev Mahadev) में पार्वती का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) पति कुणाल वर्मा (Kunal Verma) के साथ दोबारा शादी करने जा रही है। खास बात ये है कि इस बार शादी में उनका सालभर का बेटा कृशिव भी शामिल होगा। कपल 15 नवंबर को गोवा में ट्रेडिशनल वेडिंग करेंगे। दरअसल, पूजा और कुणाल ने पिछले साल कोरोना लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को कोर्ट मैरिज की थी। इस वक्त पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट थीं और शादी के 6 महीने बाद उन्होंने 9 अक्टूबर, 2020 को बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, पूजा की प्लानिंग थी कि वो अपनी शादी धूमधाम से करेंगी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाई थीं। अब उनकी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है। नीचे पढ़े पूजा बैनर्जी की शादी से जुड़ी कुछ खास बातें...

PREV
18
दोबारा शादी कर रही TV की पार्वती, 5 दिन बाद लेगी फेरे, दूल्हा बने पापा संग घोड़ी पर बैठेगा सालभर का बेटा

हाल ही में पूजा बैनर्जी ने अपनी दोबारा शादी को लेकर एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था- वो जल्द ही धूमधाम के साथ शादी करेंगी और इस शादी में उनका बेटा भी शामिल होगा। ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया- कुणाल और मैं अपने जीवन के इस खूबसूरत पल में काफी उत्साहित हैं। 

28

उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया - मैं अब एक हैप्पी प्लेस पर हूं, और क्वालिटी टाइम को एन्जॉय कर रही हूं। मैंने अप्रैल के बाद से अपने अपार्टमेंट से बाहर कदम नहीं रखा है। लेकिन यह सब बीते दिनों की बात हो गई है, अब मैं बाहर जा रही हूं और खुद सारी चीजों मैनेज कर रही हूं। 

38

उन्होंने अपनी गोवा में होने वाली शादी के बार में बताया- मैं इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हूं कि मेरा बेटा अपने मम्मी-पापा को दूल्हा-दुल्हन बनते देखेगा। गोवा में हमारी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी। फिर कुछ दिनों बाद हम मुंबई में एक ग्रैंड पार्टी ऑर्गेनाइज करेंगे। 

48

पूजा बैनर्जी ने बताया था- हम पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगे। लेकिन इसमें बहुत ज्यादा पैसा खर्च नहीं करेंगे। लेकिन मैं भारतीय पंरपरा के मुताबिक सात फेरे लेने के अपने सपने को पूरा करना चाहती हूं। फर्क सिर्फ इतना होगा कि इस बार पापा के साथ घोड़ी पर उनका बेटा भी बैठेगा। 

58

पूजा ने 2008 में टीवी शो 'कहानी हमारे महाभारत की' से करियर शुरू किया था। हालांकि उन्हें पहचान इसी साल शुरू हुए एक और सीरियल 'तुझ संग प्रीत लगाई सजना' से मिली। बता दें कि पहले से ही शादीशुदा रहीं पूजा बनर्जी को इसी सीरियल के सेट पर को-स्टार कुणाल से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों का अफेयर शुरू हो गया।

68

इसके बाद पूजा और कुणाल ने लंबे समय तक एक-दूजे को डेट किया और फिर 2016 में ऐसी खबरें आईं कि कपल का 8 साल पुराना रिश्ता टूट गया है। ब्रेकअप के कारणों पर पर पूजा ने पब्लिकली कोई कमेंट नहीं किया था। हालांकि कुणाल ने कहा था- यह एक आपसी डिसीजन था पूजा शादी करना चाहती थीं लेकिन मुझे लगता है कि मैं इसके लिए अभी तैयार नहीं था

78

पूजा बनर्जी ने एकता कपूर के शो कहानी हमारे महाभारत की से टीवी डेब्यू किया था। वे सर्वगुण सम्पन्न, कयामत, देवों के देव महादेव, क़ुबूल है और कॉमेडी नाइट्स बचाओ जैसे शोज का हिस्सा भी रही हैं। पूजा बिग बॉस बांग्ला में भी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ चुकी हैं। 

88

बात फिल्मों की करें तो उन्होंने हिंदी में राजधानी एक्सप्रेस और ग्रेट ग्रैंड मस्ती के साथ-साथ तेलुगु, बंगाली और नेपाली फिल्म इंडस्ट्री में काम किया है। 2019 में आई फिल्म 3 देव में उनका एक आइटम नंबर भी था।

 

ये भी पढ़ें -

रिश्ते में Akshay Kumar की मौसी सास लगती थी ये हीरोइन, जीजा की वजह से अधूरी रह गई इनकी लव स्टोरी

Rajkummar Rao Patralekha Wedding: अपनी दुल्हन को स्पेशल गिफ्ट देंगे राजकुमार राव, यहां लेंगे 7 फेरे

Ashutosh Rana Birthday: पहली नजर में ही Salman की ऑनस्क्रीन भाभी को दिल दे बैठा था ये एक्टर, ऐसी है Love Story

बिना मेकअप इस हालत में दिखी Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma की दयाबेन, पहचानना भी हुआ मुश्किल

क्या Katrina Kaif ने Vicky Kaushal को शादी के लिए किया जबरदस्ती मजबूर, क्यों दिसंबर में लेना चाहती है फेरे

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इस महल में पूरी होगी शादी की रस्में, 6 दिन चलेंगे वेडिंग फंक्शन

Recommended Stories