कानपुर में हालात नाजुक, अब मदरसे के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव, जमातियों के संपर्क से फैला इन्फेक्शन

कानपुर(Uttar Pradesh ) . देश समय कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में है। इस महामारी के संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। लोगों को  घरों से निकलने पर पाबंदी है। यूपी में दिल्ली से आए तब्लीगी जमातियों ने इस महामारी को तेजी से बढ़ा दिया। सूबे में मिले कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या के आधे से अधिक तब्लीगी जमाती ही हैं। कानपुर में गुरूवार को आई  रिपोर्ट में 13 नए मरीज मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये मरीज एक मदरसे के छात्र हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 8:55 AM IST / Updated: Apr 24 2020, 02:31 PM IST
16
कानपुर में हालात नाजुक, अब मदरसे के 13 छात्र कोरोना पॉजिटिव, जमातियों के संपर्क से फैला इन्फेक्शन

कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 107 हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अशोक शुक्ला ने मीडिया को बताया कि गुरूवार को 50 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 13 संक्रमित निकले। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

26

बताया जा रहा है कि जो 13 नमूने संक्रमित पाए गए हैं वह सभी कुलीबाजार इलाके के एक मदरसे के छात्र हैं। कुलीबाजार इलाका पहले ही हॉटस्पॉट जोन घोषित किया गया है। इस इलाके में इसके पूर्व भी 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

36

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन मरीजों को पृथक कर दिया गया था। अब उन्हें सरकारी अस्पतालों के कोविड- 19 वार्डों में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों के संपर्क के कौन-कौन अन्य लोग आये, उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

46

 कानपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आकर अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सात लोग इस संक्रमण के प्रभाव से ठीक होकर घर जा चुके हैं। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

56

बीते दिनों कानपुर में एक रेडीमेड कपड़े के व्यवसायी की मौत हुई थी। ये व्यवसायी कोरोना पॉजिटिव था और तब्लीगी जमातियों के सम्पर्क में भी आया था। 
 

(प्रतीकात्मक फोटो)

66

कोरोना संक्रमण से मरे व्यवसायी की पूरी कुंडली खंगालने के बाद कई चौंकाने वाले मामले सामने आये थे। ये तब्लीगी जमातियों से मुलाकात के बाद 100 से अधिक लोगों के सम्पर्क में आया था। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos