चिकित्सकों ने मासूम कोरोना पाजिटिव की मां जैनब बेगम की सेहत का भी विशेष ख्याल रखा। उन्हें फल, हरी सब्जी, सलाद, दूध समेत पौष्टिक भोजन दिया गया। शिशु को पांच से सात बार स्तनपान कराया जाता। नतीजा यह हुआ, कि 23 दिन के मासूम साद की 14 दिन में दो बार रिपोर्ट निगेटिव आईं।