अयोध्या (Uttar Pradesh ) । ताउते और यास तूफान के कारण हुई बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों से बंद राम मंदिर निर्माण के लिए नींव खुदाई सोमवार से शुरू हो गई है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के मुताबिक इस साल अक्टूबर में मंदिर की नींव का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया, 'राम मंदिर का निर्माण कार्य 24 घंटे जारी है। यह 12-12 घंटे की दो पालियों में हो रहा है। नींव की 5 लेयर तैयार हो चुकी हैं। कुल 44 लेयर बनाई जानी हैं। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर नींव की खुदाई से निकली मिट्टी को राम मंदिर की धरोहर का रूप देकर इसे घर-घर पहुंचाने की योजना पर भी काम शुरू किया गया।