काशी विश्वनाथ धाम में हादसा,छात्रावास ढहा-2 की मौत,PM ने डीएम को लगाया फोन, दिया हर संभव मदद का भरोसा

वाराणसी (Uttar Pradesh) । पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार तड़के हादसा हो गया। ललिता घाट में अधिग्रहित जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया। अंदर सो रहे 9 मजदूर दब गए। दो की मौत हो गई, जबकि 7 घायल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के डीएम को फोन लगाया। उन्होंने ना सिर्फ इमारत गिरने के बारे में जानकारी मांगी, बल्कि पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। साथ ही कहा- घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था हो। उन्होंने कलेक्टर को भरोसा दिलाया कि केन्द्र सरकार हर संभव मदद के लिए तैयार है।प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता और घायलों को 50-50 हजार की मदद देने की घोषणा की है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 1, 2021 5:33 AM IST / Updated: Jun 01 2021, 01:28 PM IST

15
काशी विश्वनाथ धाम में हादसा,छात्रावास ढहा-2 की मौत,PM ने डीएम को लगाया फोन, दिया हर संभव मदद का भरोसा

बताते चलें कि पीएम नरेंद्र मोदी का काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर ड्रीम प्रोजेक्ट है। यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर, मणिकर्णिका घाट और ललिता घाट के बीच 25,000 वर्ग मीटर में बन रहा है।

25

फूड स्ट्रीट, रिवर फ्रंट समेत बनारस की तंग सड़कों के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद आप गंगा किनारे होकर 50 फीट सड़क से बाबा विश्वनाथ मंदिर जा सकेंगे। इसके अलावा काशी के प्राचीन मंदिरों को संरक्षित किया जाएगा। अभी यहां घनी आबादी क्षेत्र है और भवनों की खरीद और ध्वस्तीकरण का काम तेजी से चल रहा है।
 

35

काम करने के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से मजदूर बुलाए गए हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात उमस भरी गर्मी के कारण मजदूर छात्रावास के जर्जर हिस्से के नीचे सोए हुए थे। भोर 4 बजे के लगभग छात्रावास का हिस्सा अचानक ढह गया।

45

मलबे के नीचे 9 मजदूर दब गए। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन, हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के कालिया चक निवासी अब्दुल मोमिन (25) और अमीनुल मोमिन (45) की मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

55

एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पांडेय ने कहा है कि हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई है। उनके शव का पंचनामा कराके पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। हादसे में घायल अन्य 7 मजदूरों की हालत ठीक है।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos