मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के मुताबिक ठाकुरजी की दो झांकी सुबह और दो झांकी शाम को खुलेगी, प्रथम झांकी 8:15 से 8:45 तक और द्वितीय झांकी 10:15 से 11:00 बजे तक और सायंकाल को 4:45 से 5:15 तक और 6:15 से सायं काल 7:00 बजे तक इस प्रकार 4 झांकियों में दर्शन होंगे। आरती भीतर होंगी ताकि भीड़ न हो। परिक्रमा बंद रहेगी।
(फाइल फोटो)