जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत, वीडियो बना रहे लोगों का पुलिस ने छीना मोबाइल

Published : May 11, 2021, 07:18 PM ISTUpdated : May 11, 2021, 07:22 PM IST

आजमगढ़ ( Uttar Pradesh) । जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोगों का एक निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है। आजमगढ़ और आंबेडकर नगर पुलिस जांच करने पहुंची। आरोप है कि घटना की वीडियो और फोटो बना रहे लोगों का मोबाइल छीन लिया गया। हालांकि बाद में फटकार लगाते हुए सभी का वापस किया गया। वहीं, पीड़ित परिवार के लोग शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं। पवई पुलिस मित्तूपुर के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

PREV
14
जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत, वीडियो बना रहे लोगों का पुलिस ने छीना मोबाइल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी आठ लोगों ने सोमवार की रात जहरीली शराब पी थी। परिजनों ने रात में ही स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराए। जहां एक के बाद एक छह लोगों की मौत हो गई। 

24

मरने वालों में राजेश सोनी(29) पुत्र रमई निवासी मित्तूपुर, लालता(45) पुत्र अज्ञात निवासी सौदमा, मुन्ना(32) व पिंटू(35) निवासी राजेपुर, रीखु(60) निषाद निवासी देवसरा बलईपुर थाना पवई व प्रेमशंकर(35) पुत्र राजाराम निवासी उसरहा थाना जलालपुर जिला अंबेडकर नगर शामिल है। इसके अलावा रामफेर(47) पुत्र अच्छेलाल व रवि(25) पुत्र लौटू निवासी मित्तूपुर की हालत नाजुक बताई जा रही है।

34

आजमगढ़ के एसपी सुधीर कुमार सिंह के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई। दो लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हिरासत में लिए गए लोगों में गुड्डू पुत्र मोती व मोती लाल पुत्र रामदेव शामिल हैं। दोनों क्षेत्र के पुराने अवैध शराब कारोबारी हैं।
(प्रतीकात्मक फोटो)

44

एडीशनल एसपी सिद्धार्थ ने कहाकि जांच के बाद ही कुछ कहना ठीक रहेगा। वहीं, आरोप घटना का फोटो व वीडियोग्राफी कर लोगों को देख एसपी सुधीर कुमार सिंह भड़क उठे और कई लोगों का मोबाइल छीन लिया। इसमें मीडियाकर्मी भी शामिल थे। 
 

Recommended Stories