आजमगढ़ ( Uttar Pradesh) । जहरीली शराब पीने से अब तक 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि, दो लोगों का एक निजि अस्पताल में इलाज चल रहा है। आजमगढ़ और आंबेडकर नगर पुलिस जांच करने पहुंची। आरोप है कि घटना की वीडियो और फोटो बना रहे लोगों का मोबाइल छीन लिया गया। हालांकि बाद में फटकार लगाते हुए सभी का वापस किया गया। वहीं, पीड़ित परिवार के लोग शराब पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं। पवई पुलिस मित्तूपुर के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।