एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दर्दनाक हादसे का आंखों देखा मंजर

 ये परिवार गोंडा जिले का रहने वाला था और अपने बेटे का जन्मदिन मनाने देवीपाटन जा रहा था। अचानक एक बाइक सवार सामने आया बाइक को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। इ

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2021 10:14 AM IST
15
एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, प्रत्यक्षदर्शी ने बताया दर्दनाक हादसे का आंखों देखा मंजर
पुलिस का कहना है कि पूरा परिवार गोंडा जिले के पूरेमनियाय मनहना गांव का है। जहां गांव के कृष्ण कुमार सिंह अपने परिवार के साथ शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर दर्शन के लिए सुबह 7 बजे घर से निकले थे। लेकिन 2 घंटे बाद ही हादसे  का शिकार हो गए।
25
पूरा परिवार अपने बेटे का बर्थ डे मनाने देवीपाटन जा रहा था। कार में 6 लोग थे। जिसमें 5 एक ही परिवार के थे। हादसे में पूरे परिवार की मौत हो गई।
35
घटना स्थल पर मौजूद अब्दुल हकिब ने घटना की पूरी आंखों देखी बताई। उन्होंने कहा कि कार तुलसीपुर की तरफ जा रही थी और बाइक दूसरी तरफ से आ रही थी। बाइक पर 2 और कार में 6 लोग मौजूद थे। अब्दुल हकिब का कहन है कि वो उसी बाइक के पीछे था। दोनों की गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं। अचानक से बाइक को बचाने के चक्कर में कार नाले में पलट गई और बाइक भी गिर गई। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जब तक कार सवार लोगों को बचाया जाता कार पूरी तरह गड्ढे में डूब गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को बाहर निकलवाया। एक बच्चे की सांस चल रही थी। जबकि बाइक सवार भी घायल था, उसे भी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
45
वहीं वहां मौजूद लोगों ने कहा कि किसी तरह कार से शीशे तोड़कर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में कृष्ण कुमार सिंह, स्नेहलता, शत्रुहन सिंह (ड्राइवर), उत्कर्ष, सौम्या उर्फ लीली, अनमोल शामिल हैं। गाड़ी से महज शोल्डर बैग बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
55
एडिशनल एसपी अरविंद मिश्रा ने बताया कि कार से निकल नहीं पाने के कारण मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबको पास के मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी मौके पर एक आधार कार्ड मिला है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos