9 मंथ की गर्भवती पत्नी देख रही थी पायलट पति के आने की राह, विमान हादसे के बाद आई मनहूस खबर

Published : Aug 08, 2020, 03:36 PM IST

मथुरा(Uttar Pradesh). एयर इंडिया विमान हादसे ने मथुरा निवासी को-पायलट अखिलेश कुमार शर्मा के परिवार की खुशियां छीन लीं। पायलट अखिलेश शर्मा की केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में मौत हो गई। वह गम्भीर रूप से घायल हुए थे उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पायलट अखिलेश शर्मा की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। महज दो वर्ष पूर्व ही उनकी शादी हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। महज 10 दिन बाद ही उनका प्रसव होने वाला था लेकिन इस मनहूस खबर ने सारी खुशियों को मातम में बदल दिया।

PREV
15
9 मंथ की गर्भवती पत्नी देख रही थी पायलट पति के आने की राह, विमान हादसे के बाद आई मनहूस खबर

थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश कुमार शर्मा उर्फ दीपक पुत्र तुलसीराम एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। 
 

25

पायलट अखिलेश कुमार तीन भाइयों से सबसे बड़े थे। बीते दिसम्बर 2018 में उनकी शादी मेघा से हुई थी। मेघा गर्भवती हैं। 10 दिन बाद उनकी डिलीवरी होनी है। इसे लेकर परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अखिलेश की मौत से खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। परिजनों ने अभी मेघा को पति की मौत की जानकारी नहीं दी है।

35

अखिलेश के पिता तुलसीराम का कहना है कि उन्हें कम्पनी की ओर से फोन आया था और बताया गया था कि हादसे में अखिलेश गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है। वहीं पायलट अखिलेश के चचेरे भाई वासुदेव ने बताया कि लॉकडाउन के पहले अखिलेश घर आए थे और एक हफ्ते बाद ही वह घर आने वाले थे।

45

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का विमान (IX-1344) शुक्रवार की शाम 7.41 बजे लैंडिंग करते वक्त फिसल गया और खाई में गिर गया। दुबई से आए इस विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत 190 यात्री सवार थे। हादसे में को-पायलट अखिलेश कुमार सहित 18 लोगों की मौत हुई है। 100 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं।
 

55

पायलट अखिलेश का पैतृक गांव मोहनपुर है। यहां अब उनके रिश्तेदार ही रहते हैं। अखिलेश का परिवार गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड स्थित मकान में रहता है। उनके छोटे भाई लोकेश गुरुग्राम में रहते हैं। वो दिल्ली से केरल के लिए रवाना हो गए हैं। 
 

Recommended Stories