आगरा में भीषण हादसा, 1 घंटे में निकाले जा सके 9 शव,डिवाइडर तोड़कर स्कार्पियों सामने से आ रहे कंटेनर से टकराई

Published : Mar 11, 2021, 10:49 AM IST

आगरा (Uttar Pradesh) । आगरा-कानपुर हाइवे पर एत्मादपुर में गुरुवार को डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी दिशा में पहुंची स्कॉर्पियो एसयूवी सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई। इससे अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें एनएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बिहार के रहने वाले हैं। वहीं, हादसे के बाद मृतकों के शव निकालने के लिए घंटेभर मेहनत करना पड़ा।

PREV
15
आगरा में भीषण हादसा, 1 घंटे में निकाले जा सके 9 शव,डिवाइडर तोड़कर स्कार्पियों सामने से आ रहे कंटेनर से टकराई

बताते हैं कि एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो एसयूवी गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद रांग साइड पहुंच गई। इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया और दोनों में जोरदार टक्कर हो गई।

25

स्कॉर्पियो एसयूवी में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गए। हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोग फंस गए। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया। 

35

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्कॉर्पियो की बॉडी तोड़कर अन्य लोगों को निकालने की कोशिश की गई। बताते हैं कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे मृतकों की लाश निकाली जा सकी। 

45

बता दें कि हादसा इतना था कि एसयूवी बुरी तरह डैमेज हो गई। गाड़ी में चालक समेत 12 लोग सवार थे। इनमें मृतकों की शिनाख्त गुड्डू कुमार, बबलू प्रजापति, विकास कुमार, नागेंद्र कुमार, राजेश, सुरेंद्र कुमार, ड्राइवर अनिल, अमन और विपिन के रूप में हुई है। वही, गंभीर रूप से घायल सुजीत, सूरज देव और छोटू का इलाज एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

55

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ड्राइवर को झपकी आने की वजह से होने की आशंका है। स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है। सभी मृतक व घायल बिहार के गया जिले के निवासी हैं। 
 

Recommended Stories