जब सुशांत ने स्टूडेंट्स की डिमांड पर किया था डांस; एक्टर को यादकर भावुक हुए अखिलेश, शेयर की फोटो

Published : Jun 15, 2020, 02:24 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 02:54 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अभिनेता सुशांत सिंह का यूपी से भी कनेक्शन था। वे अलग-अलग फिल्म क प्रमोशन के सिलसिले में लखनऊ और कानपुर गए थे। इस एक्टर की एक फिल्म तो तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद यूपी में टैक्स फ्री तक हो गई थी। इतना ही नहीं दूसरे फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कानपुर इंजीनियरिंग के स्टूडेंट से मिलने गए थे। जहां स्टूडेंट्स की डिमांड पर उन्हें  डांस स्टेप्स भी करके दिखाया था,जिससे सभी काफी प्रभावित हुए थे। वहीं, इस स्टार एक्टर के आत्महत्या की खबर से उनके चाहने वालों के शोक की लहर है। लोगों के बीच चर्चा का विषय ये है कि फिल्म छिछोरे में लोगों को जिंदगी की कीमत बताने वाले सुशांत राजपूत आखिर खुद क्यों नहीं इस बात को समझ पाए? दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक पुरानी फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

PREV
111
जब सुशांत ने स्टूडेंट्स की डिमांड पर किया था डांस; एक्टर को यादकर भावुक हुए अखिलेश, शेयर की फोटो

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके साथ की एक पुरानी फोटो  शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फिल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है... ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी।

211


2016 में क्रिकेटर महेंद्र स‌िंह धोनी पर बनी बायोपिक एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज हुई थी। इस प्रेरणादायक फिल्म के प्रमोशन के लिए लीड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ लखनऊ प्रमोशन के लिए आए हुए थे।

311


एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपनी पूरी टीम के साथ तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान अखिलेश यादव के परिवार ने भी सुशांत के साथ मुलाकात की थी। 
 

411


अखिलेश सरकार ने इसी मुलाकात के बाद यूपी में एमएस धोनी फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान कर दिया। टैक्स फ्री की घोषणा के बाद फिल्म के निर्माता अरुण पांडेय ने यूपी सरकार और अखिलेश यादव का धन्यवाद दिया था।

511

बता दें कि इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के गृह राज्य झारखंड में ही इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया था।

611


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले साल फरवरी महीने में कानपुर आए थे। फिल्म सोनचिड़िया के प्रमोशन के दौरान उनके साथ एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी थीं। 

711


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत फिल्म के सोनचिड़िया के प्रमोशन के सिलसिले में जब सुशांत भौंती स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में पहुंचे, स्टूडेंट्स के बीच उनकी एनर्जी देखते ही बनी।

811


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने छात्रों के साथ सेल्फी खिंचवाने से लेकर फिल्म को लेकर हुई परिचर्चा के दौरान वे काफी जिंदादिल नजर आए थे। छात्रों की मांग पर उन्होंने यहां पर डांस स्टेप्स भी करके दिखाया था,जिससे सभी काफी प्रभावित हुए थे।

911


बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने बातचीत के दौरान बताया था कि वे भी इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके हैं।

1011

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है। इस दौरान उन्होंने अपने करियर से जुड़ी कई अन्य बातों को भी साझा किया था।

1111

लोगों के बीच चर्चा का विषय ये है कि फिल्म छिछोरे में लोगों को जिंदगी की कीमत बताने वाले सुशांत राजपूत आखिर खुद क्यों नहीं इस बात को समझ पाए?

Recommended Stories