एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड करने के मामले में 30 जून को होगी गवाही, अधिवक्ता ने लगाया है ये आरोप

जौनपुर (Uttar Pradesh) । बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में सीजेएम की अदालत में वाद दायर किया गया है। ये वाद अधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने सलमान खान, एकता कपूर, संजय लीला भंसाली, साजिद नाडियाडवाला, करण जौहर तथा अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अधिवक्ता उपेंद्र विक्रम सिंह व प्रवीण सिंह के माध्यम से दायर किया है। जिसमें आरोपियों पर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने व उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 21, 2020 3:57 AM IST

16
एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड करने के मामले में 30 जून को होगी गवाही, अधिवक्ता ने लगाया है ये आरोप


अधिवक्ता  हिमांशु श्रीवास्तव का आरोप है कि आरोपियों ने बॉलीवुड में सिंडिकेट बनाकर इंडस्ट्री को हाईजैक कर लिया है। उनकी मर्जी के अनुसार काम नहीं करने वालों को न केवल परेशान किया जाता है, बल्कि उनका कैरियर भी खत्म कर दिया जाता है।

26

अधिवक्ता  हिमांशु श्रीवास्तव का आरोप है कि यह सिंडीकेट बात न मानने वाले नए अभिनेताओं को इंडस्ट्री छोड़ने और वापस लौटने के लिए मजबूर कर देता है। इस सिंडीकेट में इन पांच आरोपियों के साथ-साथ इनके अन्य साथी भी प्रमुखता से शामिल हैं। इनके संबंध बड़े अपराधियों एवं राजनेताओं से हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में एक प्रकार की समानांतर सरकार चला रहे हैं। जिनके इशारे पर जो नहीं चलता, उसको परेशान किया जाता है।

36


वकील हिमांशु ने वाद दायर करने के बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि बिहार से आए सुशांत सिंह बहुत कम समय में अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर इंडस्‍ट्री पर नया मुकाम हासिल कर लिया था। उनकी कई फिल्में हिट हो चुकी थी, जिसके कारण, आरोपी उनसे नफरत करते थे और  खुलेआम समारोहों में बेइज्जत करते हुए उनके खिलाफ गलत अफवाह फैलाया करते थे। 

46

अधिवक्ता हिमांशु ने एक समारोह में जब उन्होंने अपना नाम बताया तो कहा गया कि यह नाम नहीं, बल्कि पूरा एड्रेस है। हिंदुस्तान में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए आरोपियों व अन्य अभिनेताओं को डर लगता था कि बिहार का उभरता हुआ सितारा उन्हें पीछे छोड़कर आगे न निकल जाए।
 

56


अधिवक्ता ने आरोप  लगाया है कि आरोपियों ने सुशांत को इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया। सुशांत की सात फिल्में उनसे छीन ली गईं। आरोपी व अन्य निर्माता-निर्देशक सुशांत का बहिष्कार कर रखा था। 

66


वादी ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में एफआईआर दर्ज कराने को लेकर लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी है। मामले में दाखिल अर्जी को एसीजेएम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। कोर्ट ने 30 जून को वादी को गवाही के लिए बुलाया है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos