छूट क्या मिली शराब की तरह पान-मसाले पर झोला-बोरा लेकर टूट पड़े लोग, दिखीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें

Published : May 10, 2020, 06:31 PM ISTUpdated : May 11, 2020, 12:48 PM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन में पान मसाला की भी दुकानें खुल गई हैं। यहां भी शराब की दुकानों पर लगी लाइनों की तरह ही स्थिति है। कानपुर के घाटमपुर में दुकानों पर पान मसाला खरीदने वालों का यह नजारा किसी को भी हैरत में डालने वाला था, इन कतारों में पुरुष ही नहीं महिलाएं भी खड़ी नजर आ रही थीं। यहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियम तार-तार हो रहा था। पुलिस ने लाठियां पटक भीड़ को तितर बितर करने का प्रयास किया। लेकिन, कुछ देर बाद पुलिस भी वितरण में सहयोगी बन गई।  

PREV
15
छूट क्या मिली शराब की तरह पान-मसाले पर झोला-बोरा लेकर टूट पड़े लोग, दिखीं ऐसी-ऐसी तस्वीरें


कानपुर घाटमपुर नगर के मंडी समिति स्थित तालाब के किनारे प्रचलित ब्रांड वाले पान मसाला की एजेंसी है। बीते कई दिनों से लॉकडाउन में पान मसाला की बंद बिक्री के बीच प्रदेश सरकार का आादेश हुआ तो आज पहली बार कई लोडरों में पान मसाला एजेंसी पहुंचा। 

25


जानकारी होते ही थोक दुकान खुलने से पहले ही सैकड़ों की भीड़ कतारबद्ध हो चुकी थी। फुटकर दुकानदारों व पान मसाला खाने के शौकीन झोला और बोरी लेकर कतार में खड़े थे। 

35

पान मसाला के पैकेट झोलों व बोरियों में भरकर ले जाने वालों में महिलाएं भी थी। भीड़ के बीच गुटखा खरीदने के लिए धक्कामुक्की से भी पीछे नहीं हटीं। थोक दुकान पर पान मसाला खरीदने के लिए उमड़ी भीड़ ने फिजिकल डिस्टेंसिंग के सारे मानक ताक पर रख दिए थे। 

45


लाइन में खड़े आधे से ज्यादा लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। इसकी जानकारी पर कस्बा चौकी प्रभारी पुलिस बल लेकर पहुंचे और लाठियां पटक कर लोगों को तितर बितर किया। पुलिस ने लोगों की साइकिलें व बाइकें गिराई लेकिन कुछ देर बाद पुलिस कर्मी ही भीड़ को कतारबद्ध करने लगे।

55


सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एजेंसी संचालक ने जबतक पान मसाला का स्टॉक खत्म होने का ऐलान नहीं कर दिया तबतक भीड़ लगी रही। चौकी प्रभारी सत्यपाल सिहं ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पान मसाला बिक्री बंद कराने का प्रयास किया था। लेकिन, एक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर लोगों को कतारबद्ध कराया गया। इसके लिए पीआरवी को भी तैनात किया था।
 

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories