सुबह नौ बजे से 12 बजे तक एजेंसी संचालक ने जबतक पान मसाला का स्टॉक खत्म होने का ऐलान नहीं कर दिया तबतक भीड़ लगी रही। चौकी प्रभारी सत्यपाल सिहं ने बताया कि भीड़ को देखते हुए पान मसाला बिक्री बंद कराने का प्रयास किया था। लेकिन, एक प्रशासनिक अधिकारी के निर्देश पर लोगों को कतारबद्ध कराया गया। इसके लिए पीआरवी को भी तैनात किया था।