जिस रात संजीत ने भागने का प्रयास किया था, उस रात बदमाशों ने उसको सेब काटकर खाने को दिया था। चाकू वहीं पर छोड़ दिया। तब संजीत ने हाथ पर बंधी रस्सी को काटने के प्रयास में अपनी नस काट ली थी। जब वो परेशान हुआ तो दीवार पर सिर मारने लगा जिससे उसका सिर फट गया था। चूंकि उसको इलाज की जरूरत थी पर, उसको अस्पताल वो ले नहीं जा सकते थे। तब आरोपियों ने तुरंत मारने का तय किया।