कानपुर में 8 पुलिसवालों की हत्या के मुख्य आरोपी मोस्ट वांटेड विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार सुबह मार गिराया। गुरूवार को उज्जैन में पकड़े जाने के बाद यूपी एसटीएफ उसे लेकर उत्तर प्रदेश आ रही थी। उसी दौरान पुलिस की गाड़ी एक दुर्घटना ग्रस्त हो गई, जिसके बाद सिपाही की पिस्टल छीन कर फायरिंग करते भाग रहा विकास दुबे जवाबी कार्रवाई में मारा गया।