ट्रंप तक नहीं पहुंचेगी बदबू, नाले के किनारे लगाए मोगरा के फूल; कपो में रखा गया खास इत्र

आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप परिवार के साथ 24 फरवरी को ताजमहल के दीदार के लिए आगरा आ रहे हैं। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सुरक्षा के साथ साथ ट्रंप के स्वागत के लिए दीवारों पर पेटिंग की गई है। यही नहीं, ट्रंप की राह में पड़ने वाले नालों से बदबू न आने के लिए भी खास इंतेजाम किए गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2020 10:01 AM IST
16
ट्रंप तक नहीं पहुंचेगी बदबू, नाले के किनारे लगाए मोगरा के फूल; कपो में रखा गया खास इत्र
ताजमहल के पूर्वी गेट स्थित पाठक प्रेस के सामने नगर निगम के ठोस कूड़े की डंपिंग साइट है। यहां पूरे ताजगंज का कचरा एकत्र कर वाहनों से कुबेरपुर ले जाया जाता है। जब पूर्व से पश्चिम हवा चलती है तो कचरे के कारण दुर्गंध फैलती है।
26
नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने बताया, ट्रंप के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूर्वी गेट स्थित नाले की बदबू रोकने के लिए उपाय किए गए हैं।
36
नाले के दोनों ओर खुशबूदार मोगरा के फूलों की माला लगाई गई है। 5 फीट ऊंची और 15 फीट लंबी मोगरा के फूलों की माला में नाला भी नहीं दिखेगा। साथ नाले की बदबू भी ट्रंप तक नहीं पहुंचेगी।
46
कन्नौज से खास इत्र मंगवाए गए हैं, जिसे 24 कपों में रखा गया है। नाले के दोनों ओर 12-12 कप रखे गए हैं, जो हवा चलने पर सुगंध बिखेर रहे हैं।
56
यही नहीं, नाले की बदबू खत्म करने के लिए चेन्नई से केमिकल मंगवाकर ट्रीटमेंट कराया गया।
66
नगर निगम कन्नौज के इत्र के साथ नाले की बाउंड्री पर खुशबूदार फूलों के गमले भी रखवा रहा है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos