मजिस्ट्रियल जांच कर रहे एडीएम डीपी पाल ने कहा है कि बताया कि शराब कांड के मामले में नोटिस जारी किया गया है। ये नोटिस जिला आबकारी अधिकारी धीरज शर्मा, खैर एसडीएम अंजनि कुमार, एसडीएम कोल रंजीत सिंह, सीओ खैर शिवप्रताप सिंह, सीओ गभाना कर्मवारी सिंह, सीओ सिविल लाइन विशाल चौधरी, इंस्पेक्टर खैर प्रवेश कुमार, इंस्पेक्टर लोधा अभय शर्मा और इंस्पेक्टर जवां चंचल सिरोही को भेजा गया है।