आरोपी आबिद हवारी अब तक तीन शादियां कर चुका है, आखिरी शादी उसने इसी साल फरवरी के महीने में की थी। वह चौथी शादी करने की तैयारी करने जा रहा था इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वह अपनी पहचान छिपाकर दो हिंदू लड़कियों से शादी कर चुका है। एक पत्नी उसकी मुस्लिम है जो कि आजमगढ़ में रहती है। वह लड़कियों को पुलिस और खाकी वर्दी की रौब दिखाकर डराता फिर उनको ब्लैकमेल करने लगता।