ब्रज के अंदाज में ट्रंप का स्वागत, कहा, राधे राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है

आगरा (Uttar Pradesh) ।  दुनिया के सातवें अजूबे और मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तय समय से आधा घंटे पहले आगरा पहुंच गए हैं। खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप का स्वागत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान आगरा के महापौर नवीन जैन भी मौजूद रहे।  डोनाल्ड ट्रंप का एयरफोर्स वन से खेरिया एयरपोर्ट पर करीब 4.15 बजे उतरा। यहां पहुंचने का प्रस्तावित वक्त 4.45 बजे था। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, इवांका भी आई हैं।। रन-वे से कुछ दूरी पर तीन सौ कलाकार प्रदेश की सांस्कृतिक झलक की मनमोहक प्रस्तुति करते नजर आएं। इसमें मयूर नृत्य, बम रसिया सहित अन्य प्रस्तुतियां शामिल हैं। हर चौराहे- तिराहे पर भारत और अमेरिका के झंडे लगाए गए हैं। सड़क के किनारे 25000 छात्र-छात्राएं दोनों देशों के ध्वज लहरा रहे हैं। साथ ही ब्रज के अंदाज में यह कहते दिखें कि राधे-राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है।

Ankur Shukla | Published : Feb 24, 2020 4:33 PM / Updated: Feb 24 2020, 05:11 PM IST
110
ब्रज के अंदाज में ट्रंप का स्वागत, कहा, राधे राधे मिस्टर प्रेसिडेंट...ताज की नगरी में आपका स्वागत है
सड़कों के डिवाइडरों पर इस तरह लगाया गया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कट आउट
210
सड़कों के किनारे अमेरिका और भारत के ध्वज के साथ इस तरह खड़ी महिलाएं
310
सड़कों के किनारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगा कट आउट और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी का पोस्टर
410
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस तरह किया जा रहा स्वागत। ताज नगरी में उत्सव का माहौल है।
510
सड़कों के किनारे इस तरह की गई सजावट
610
सड़कों के किनारे पटरियों पर इस तरह लगाया गया है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कट आउट
710
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए प्रस्तुत की जाने वाली मयूर नृत्य की झांकी
810
अलग-अलग चौराहों पर बने मंचों पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति चल रही है। बुंदेलखंडी नृत्‍य प्रस्तुत करते कलाकार
910
ताज नगरी में अलग-अलग चौराहों पर बने मंचों पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति चल रही है।
1010
वीआइपी मार्ग पर अलग-अलग चौराहों पर बने मंचों पर सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति चल रही है। मयूर नृत्‍य करने के दौरान ट्रंप परिवार को देखती कलाकार।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos