लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया। उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा था। एम्स के चिकित्सकों के मुताबिक सीएम के पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज हम आपको सीएम योगी और उनके पिता के बारे में एक खास कहानी बता रहे हैं, जिसमें वे अपने बेटे को गोरखपुर में संन्यासी रूप में देखकर अवाक रह गए थे और कहा कि बेटा यह क्या हाल बना रखा है, यहां से तुरंत चलो। लेकिन, पीठाधीश्वर की एक बात का उनके पास कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद वे वापस लौट गए थे। बता दें कि ये कहानी योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा पर लिखी किताब योद्धा योगी से ली गई है, जिसे प्रवीण कुमार ने लिखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं। वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे।