बेटे को इस वेशभूषा में देखकर अवाक रह गए थे CM के पिता, कहा था-यहां से तुरंत चलो... एक बात पर बदल लिया फैसला

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया। उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा था। एम्स के चिकित्सकों के मुताबिक सीएम के पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज हम आपको सीएम योगी और उनके पिता के बारे में एक खास कहानी बता रहे हैं, जिसमें वे अपने बेटे को गोरखपुर में संन्यासी रूप में देखकर अवाक रह गए थे और कहा कि बेटा यह क्या हाल बना रखा है, यहां से तुरंत चलो। लेकिन, पीठाधीश्वर की एक बात का उनके पास कोई जवाब नहीं था। जिसके बाद वे वापस लौट गए थे। बता दें कि ये कहानी योगी आदित्यनाथ की जीवन यात्रा पर लिखी किताब योद्धा योगी से ली गई है, जिसे प्रवीण कुमार ने लिखा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह उत्तराखंड के यमकेश्वर के पंचूर गांव में रहते हैं। वे उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे।

Ankur Shukla | Published : Apr 20, 2020 6:45 AM IST / Updated: Apr 20 2020, 05:28 PM IST
112
बेटे को इस वेशभूषा में देखकर अवाक रह गए थे  CM  के पिता, कहा था-यहां से तुरंत चलो... एक बात पर बदल लिया फैसला

उत्तराखंड में फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर हो गए थे। उसके बाद से ही वे अपने गांव में रह रहे थे।
 योद्धा योगी किताब के मुताबिक 1992 जब वह ( सीएम योगी आदित्यनाथ) ने अपनी मां से गोरखपुर जाने की बात कही और घर से चल दिए। उस समय मां ने सोचा था कि बेटा शायद नौकरी के लिए जा रहा है।(फाइल फोटो)

212


योगी आदित्यनाथ को अपने गांव पंचूर से गोरखपुर निकले लगभग छह महीने से अधिक का समय हो गया था। कोई सूचना नहीं मिल रही थी वह कौन सी नौकरी कर रहे हैं, किस जगह कर रहे हैं। इस बात को लेकर सीएम योगी के पिता परेशान हो गए। (फाइल फोटो)

312


पुष्पा (सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन) शादी के बाद दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं। एक दिन हिंदी अखबार में छोटी सी खबर पढ़ी थी कि गोरखपुर के सांसद और गोरक्षपीठाधीश्वर ने दो महीने पहले अपने उत्तराधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। वह योगी आदित्यनाथ हैं और पौड़ी के रहने वाले हैं।(फाइल फोटो)

412

इस दौरान उनकी (सीएम योगी आदित्यनाथ) की बड़ी बहन पुष्पा ने अपने पिता आनंद सिंह बिष्ट को बताया कि गोरखनाथ मंदिर जाइए, वहां आपको सारी सूचना मिल जाएगी।(फाइल फोटो)

512

बेटी पुष्पा की बातों को सुनने के बाद उनके (सीएम योगी आदित्यनाथ) के पिता गोरखपुर के लिए चल दिए। गोरखपुर पहुंचते ही वह सीधे गोरखनाथ मंदिर पहुंचे। (फाइल फोटो)

612

आनंद सिंह बिष्ट ने गोरखपुर मंदिर में देखा कि भगवा धारण किए सिर मुड़ाए एक युवा संयासी फर्श की सफाई का मुआयना कर रहा था। वह जब उनके पास पहुंचे तो हकीकत उनके सामने आ गई, वह उनका अपना बेटा था। (फाइल फोटो)

712

आनंद सिंह बिष्ट अपने पुत्र को संयासी के रूप में देखकर वह अवाक रह गए। उन्होंने तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी। उनके अंदर का पिता जाग उठा। उन्होंने कहा कि बेटा यह क्या हाल बना रखा है, यहां से तुरंत चलो। (फाइल फोटो)
 

812
912


पीठाधीश्वर ने उनके पिता से बात की और कहा कि आप के पास चार पुत्र हैं, उनमें से एक को समाज सेवा के लिए नहीं दे सकते हैं। उनके पास कोई जवाब नहीं था। (फाइल फोटो)

1012

इस समय उनके सामने (आनंद सिंह बिष्ट) उनका बेटा नहीं, योगी आदित्यनाथ दिखाई दे रहे थे। इसके बाद सीएम योगी के पिता कुछ समय मंदिर में व्यतीत करने के बाद पंचूर लौट गए। (फाइल फोटो)

1112

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। (फाइल फोटो)

1212

आज सुबह 10.44 पर सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया। खबर है कि सीएम के पिता को किडनी और लिवर की समस्या थी।  (फाइल फोटो)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos