पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां स्कूल प्रांगण में जानवर टहल रहे हैं और शिक्षक बच्चों को लेकर बाहर पढ़ा रहे हैं। दरअसल आवारा पशु यहां बड़ी समस्या बन चुके हैं। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण कभी उन्हें स्कूल तो कभी पंचायत भवन में बांध देते हैं। आइए देखते हैं स्कूल के बाहर हो रही पढ़ाई की फोटोज
गौरतलब है कि सरकार की ओर से आवारा पशुओं के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन यह प्रयास जमीनी स्तर पर असफल साबित होते नजर आ रहे हैं। इसी के चलते मेरठ से यह तस्वीर सामने आई है।
24
मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलौना इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय से यह मामला सामने आय़ा है। यहां सर्दी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुला तो सड़क पर ही बच्चों की क्लास का संचालन करना पड़ा।
34
दरअसल स्कूल परिसर के अंदर ग्रामीणों ने आवारा पशु बांध रखे थे। इसी के चलते विद्यालय पहुंचे शिक्षकों और बच्चों को बाहर ही पठन-पाठन का काम करना पड़ा। इस बीच मिड-डे-मील का वितरण भी बाहर ही किया गया।
44
फोटो वीडियो वायरल होने के बाद मवाना के एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर पशुओं को शिफ्ट करवाया। हालांकि ग्रामीण इस बीच स्थायी समाधान की बात को लेकर अड़े हुए नजर आए।