काशी बोट रेस प्रतियोगिता में पांडेय घाट की टीम प्रथम जबकि राम नगर की टीम द्वितीय रही। वहीं डोमरी रेती पर पर्यटक रोज सुबह छह से साढ़े छह बजे तक छोटी उड़ान के बाद 6.45 से 7.45 तक एयर बैलून का लुत्फ उठाएंगे। वहीं शाम को साढ़े पांच से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान की जाएगी। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 विदेशी और 2 देसी पायलट बैलून उत्सव में हॉट एयर बैलून को उड़ाएंगे। इस दौरान उत्सव में यूके से 5, यूएस, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से एक-एक पायलट शामिल होंगे।