स्कूल में बंधे जानवर और बाहर लग रही मासूमों की क्लास, देखें मेरठ की हैरान करने वाली PHOTOS

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां स्कूल प्रांगण में जानवर टहल रहे हैं और शिक्षक बच्चों को लेकर बाहर पढ़ा रहे हैं। दरअसल आवारा पशु यहां बड़ी समस्या बन चुके हैं। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण कभी उन्हें स्कूल तो कभी पंचायत भवन में बांध देते हैं। आइए देखते हैं स्कूल के बाहर हो रही पढ़ाई की फोटोज 

Asianet News Hindi | Published : Jan 19, 2023 8:45 AM IST
14
स्कूल में बंधे जानवर और बाहर लग रही मासूमों की क्लास, देखें मेरठ की हैरान करने वाली PHOTOS

गौरतलब है कि सरकार की ओर से आवारा पशुओं के लिए काफी इंतजाम किए गए हैं। लेकिन यह प्रयास जमीनी स्तर पर असफल साबित होते नजर आ रहे हैं। इसी के चलते मेरठ से यह तस्वीर सामने आई है। 

24

मेरठ के फलावदा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिलौना इलाके में एक प्राथमिक विद्यालय से यह मामला सामने आय़ा है। यहां सर्दी की छुट्टियों के बाद जब स्कूल खुला तो सड़क पर ही बच्चों की क्लास का संचालन करना पड़ा। 

34

दरअसल स्कूल परिसर के अंदर ग्रामीणों ने आवारा पशु बांध रखे थे। इसी के चलते विद्यालय पहुंचे शिक्षकों और बच्चों को बाहर ही पठन-पाठन का काम करना पड़ा। इस बीच मिड-डे-मील का वितरण भी बाहर ही किया गया। 

44

फोटो वीडियो वायरल होने के बाद मवाना के एसडीएम और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर पशुओं को शिफ्ट करवाया। हालांकि ग्रामीण इस बीच स्थायी समाधान की बात को लेकर अड़े हुए नजर आए। 

29 दिनों तक फंदे से लटकती रही पति की लाश, गेट पर लगा था ताला, वापस आई पत्नी तो हुआ दिल दहलाने वाला खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos