मृतक मुकेश की मां उर्मिला अपने बेटे की मौत का समाचार सुनकर बेसुध हो गईं। रोते हुए वह सिर्फ इतना ही कह रही हैं, मुझे मेरा लाल वापस दे दो। सरकार से मदद की बात पर वो कहने लगी आप से अब क्या मांगे, हमको हमारा लाल दे दे बस और कुछ नहीं चाहिए। मुकेश के पिता श्रीधर विश्वकर्मा ने बताया, वो बेटे को लेने निकल गए हैं।