शहर के रामसेवक पुरम में रामलला के गर्भ गृह के छत में पढ़ने वाली विम के पत्थरों पर नक्काशी की जा रही है। भवन निर्माण समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि छत और भीम के पत्थरों की तरह जल्द से जल्द किया जाए। इसके लिए रामसेवक पुरम में एक लंबा टीन सेट लगाकर कार्यशाला की शुरुआत की गई, जिसमें 100 से अधिक मजदूर लगाए गए।