बदायूं (Uttar Pradesh) । जिला काजी हजरत शेख अब्दुल हमीद मुहम्मद सालिमुल कादरी के जनाजे में शामिल होने वालों पर पुलिस ने कार्रवाई किया है। सोमवार रात इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। बता दें कि शनिवार को मुस्लिम धर्मगुरू का इंतकाल हो गया था। जिसके बाद उनके जनाजे में 20 लोगों की जगह 15-20 हजार लोग उमड़ पड़े थे। लोग कोविड प्रोटोकॉल को दर किनार कर जनाजे में शामिल हुए थे और उनके शव को कंधा देने की चाह रखे हुए थे। वहीं, इस दौरान पुलिस भी बेबस नजर आई थी, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई।