लखनऊ में बदमाश की पुलिस से मुठभेड़, हिंदूवादी नेता की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार
लखनऊ (Uttar Pradesh) । विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की हत्या करने वाले शूटर को भी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, बीती रात को सूचना मिली की इस वारदात को अंजाम देने वाला शूटर जितेंद्र बाइक से रायबरेली जाने के लिए निकला है और वो चार चारबाग स्टेशन के पास है। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए शूटर जितेंद्र को एसीपी कैंट कार्यालय की ओर से घेरना शुरू कर दिया। देवी खेड़ा मोड़ पर पुलिस को देखते ही जितेंद्र ने फायरिंग शुरू कर दी।
Ankur Shukla | Published : Feb 8, 2020 2:53 AM IST / Updated: Feb 08 2020, 08:25 AM IST
मुठभेड़ के दौरान शूटर जितेंद्र को बाएं पैर पर गोली लगी है। पुलिस ने घायल जीतेंद्र को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मौके से पिस्तौल, कारतूस व बाइक बरामद की है। घटना एसीपी कैंट ऑफिस के पास की है। जितेंद्र पर रंजीत को गोली मारने का आरोप है।
बता दें कि 6 फरवरी को पुलिस ने रणजीत बच्चन हत्याकांड में शामिल उनकी दूसरी पत्नी स्मृति और उसके प्रेमी दीपेंद्र व हत्या में इस्तेमाल कार चलाने वाले संजीत को गिरफ्तार कर लिया था।
विश्व हिंदू महासभा के नाम से संगठन चलाने वाले रणजीत बच्चन की 2 फरवरी की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान हजरतगंज के ग्लोब पार्क के बाहर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस के पूछताछ में ये बात सामने आई थी कि प्रेमी दीपेंद्र अपने चचेरे भाई जितेंद्र को रणजीत की हत्या के लिए राजी किया था। 28, 29 जनवरी को मॉर्निंग वॉक करते हुए रणजीत की रेकी की गई। रेकी के बाद दीपेंद्र और जीतेंद्र रायबरेली चले गए।
1 फरवरी की रात 2 बजे संजीत, जीतेंद्र और दीपेंद्र सफेद बलेनो कार से लखनऊ के लिए निकले। संजीत कार चला रहा था। हजरतगंज के पास जितेंद्र और दीपेंद्र कार से उतरे और ग्लोब पार्क के पास जितेंद्र ने रणजीत बच्चन को गोली मार दी। आदित्य ने विरोध किया तो उस पर गोली चला दी। इसकी बाद जांच में सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध शूटर की फुटेज मिली थी, जिसपर पुलिस ने 50 हजार का ईनाम घोषित किया था।