दरअसल, कुछ दिन पहले पंच परमेश्वर ने बलवीर गिरी के नाम पर मुहर लगाई थी। इसी के तहत आज 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरी के षोडशी संस्कार के बाद महंत बलवीर गिरि की चादरपोशी हुई। इस दौरान नरेंद्र गिरि को अंतिम विदाई दी गई और बलवीर गिरि ने औपचारिक रूप से मठ के महंत की गद्दी पर बैठाया गया।