भयानक हादसा: एक गलती से परिवार के 5 लोगों की बिछ गईं लाशें, तभी मौत के मुंह से जिंदा बचा 6 माह का बच्चा

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर में एक परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी बीच एक चमत्कार भी हुआ, जहां एक्सीडेंट में एक 6 माह का बच्चा जिंदा बच गया। बताया जा रहा है कि कार चालक की झपकी लगने से यह एक्सीडेंट हुआ है। अगर चालक नींद पूरी कर लेता तो शायद यह हादसा नहीं होता। जानिए कैसे हुआ यह एक्सीडेंट...

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2021 10:01 AM IST / Updated: Oct 05 2021, 10:53 AM IST

14
भयानक हादसा: एक गलती से परिवार के 5 लोगों की बिछ गईं लाशें, तभी मौत के मुंह से जिंदा बचा 6 माह का बच्चा

दरअसल, यह भीषण एक्सडेंट सोमवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ। मरने वाले बिजनौर के माले मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 

24

राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कुछ लोग हाइवे पर गिरी तो कुछ लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने लोगों की मदद से मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को खिड़की काटकर शवों को बाहर निकाला।
 

34

इस हादसे में मरने वालों में एक पुरुष तीन महिलाएं और एक 11 साल की बच्ची शामिल हैं। वहीं जो बच्चा इस एक्सीडेंट में बचा है उसका नाम नाजिम है और वह 6 माह का है। मासूम बच्चे को फौर एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

44

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ताजिम गुड़गांव में ठेकेदारी का काम करता था। बताया जा रहा कि उसके ससुर दुबई जा रहे थे। इसलिए वह रविवार की रात अपने परिवार के साथ ससुर को छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था। वह वापस लौट रहा था, तभी इस हादसे का शिकार हो गया।
 

Lakhimpur Kheri Violence Updates: मृतकों के परिवार को 45 लाख और नौकरी, न्यायिक जांच होगी, किसानों से समझौता

 

BJP सांसद ने अपनी ही सरकार को घेरा, CM योगी से कहा- किसानों के साथ अन्याय और ज्यादती ना हो, CBI जांच भी कराओ

लखीमपुर खीरी हिंसा: जगह-जगह रोके जा रहे नेता, घरों के बाहर पुलिस का पहरा, छत्तीसगढ़ के सीएम बोले- तानाशाही?

 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos