प्रयागराज (उत्तर प्रदेश). अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद (akhada parishad) के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) के निधन के 15 दिन बाद उनका उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया गया। देशभर से आए अखाड़ों के संतों और मठ के पंच परमेश्वर ने बलवीर गिरी बाघंबरी गद्दी मठ के नए महंत बन गए। इस दौरान महामंडलेश्वरों ने उन्हें चादर ओढ़ाई और तिलक कर आशीर्वाद दिया। देखिए राज तिलक की तस्वीरें...