लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी कामरान से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने बड़ा खुसासा किया है। एक अधिकारी के मुताबिक कामरान ने बताया कि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि उसने अभी यह नहीं बताया है कि पैसों का ऑफर देने वाला शख्स कौन है और कहां का रहने वाला है। बता दें कि कामरान को को एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले आई है। कामान मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी निवासी कामरान (25) अमीन मांडवी मुंबई 3 में रहता था। लेकिन, वहां की बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है। उसने सिर्फ पांचवी तक पढ़ाई की, फेल होने के बाद स्कूल नहीं गया। वह झावेरी बाजार मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।