कामगार/ श्रमिक कल्याण आयोग के द्वारा कराई गई स्किल मैपिंग में 1,51, 492 कामगार रीयल स्टेट डेवलपर, फर्नीचर एवं फिटिंग के 26989 टेक्नीशियन, बिल्डिंग डेकोरेटर 26041, होम केयरटेकरों की संख्या 12633, ड्राइवर 10,000, आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के 4680 टेक्नीशियन, होम एप्लांयस टेक्नीशियन 5884, आटोमोबाइल टेक्नीशियन की संख्या 1558, पैरामेडिकल एवं फार्मा के 596, ड्रेस मेकर 12103, ब्यूटिशियन 1274, हैंडिक्राफ्ट एंड कारपेट्स मेकर 1294 और 3336 सिक्योरिटी गार्डस की स्किल मैपिंग हो चुकी है।